पीजीआई/ लखनऊ। रायबरेली रोड की पीजीआई कोतवाली के क्षेत्र में प्राइवेट अस्पताल में नर्स की नौकरी कर रही दो युवतियों ने साहस का परिचय देते हुए मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाश को धर दबोचा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपराधी को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
रायबरेली रोड की कल्ली बाजार के निजी अस्पताल में नर्स की नौकरी कर रही आरती और सुचिता दीक्षित ने बहादुरी की मिशाल पेश की।नर्स आरती ने बताया कि रविवार की शाम लगभग छः बजे ड्यूटी से घर के लिये जैसे ही अस्पताल के बाहर निकली कि कुछ ही दूर जाने पर एक युवक ने झपट्टा मार कर आरती के हाथ से मोबाइल छीन लिया और भागने लगा आरती ने शोर मचा कर उस बदमाश का पीछा किया लेकिन युवक थोड़ी ही दूर जा कर झाड़ियों के पास गायब हो गया।आरती ने सूझबूझ से काम लेते हुए पास से गुजर रहे बुजुर्ग से अपने मोबाइल पर फोन कराया तो झाड़ियों के अंदर से मोबाइल की रिंगटोन बजने लगी तब तक आरती की सहकर्मी सुचिता दीक्षित भी वहां पहुंच गई और दोनों ने मिल कर झाडियों में छुपकर लेटे युवक को धर दबोचा।
मौके पर इकट्ठा हुए अस्पताल कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे कल्ली चौकी प्रभारी वीरबहादुर दूबे ने युवक को हिरासत में लेलिया।प्रभारी निरीक्षक बृजेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अपराधी को जेल भेजा जा रहा है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X