वोटरों के ठेकेदारों का हो रहा बुरा हाल कैसरगंज संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी रख रहे हैं फूँक-फूंक कर कदम
क़ुतुब अंसारी
जरवल ( बहराइच ) कैसरगंज संसदीय सीट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियो ने वोट के ठेकेदारो का बुरा हाल करके रख दिया है।कलप और नील लगाए कुर्ता पैजामा पहने घूम रहे नेताओ को इस बार कोई प्रत्याशी घास ही नही डाल रहा ऐसे सीजनल नेता अब चाय पान की दुकान से लेकर खेत खलिहान व बाजार हॉट तक जाकर वहाँ दबी जुबान से यही कहते धूम रहे हैं कब होगी माता लक्ष्मी की कृपा अब तो इस चुनावी मौसम मे भी समय निकलता जा रहा है क्या धन वर्षा की आस भी धरी रह जावेगी।
लोग तो अब ये भी कहने लगे है कि बाहरी प्रत्याशी मुझे पहचानते नही जो जानते भी है उनकी अपनी टीम काम कर रही है जिससे इस बार चुनाव का आनन्द काफी फीका सा है न तो जुबान का जायका बदल रहा है न वो सूर्य अस्त के बाद की मस्ती झुल्लाए ऐसे तमाम नेता प्रत्याशियों की हेकड़ी भुलाने मे अब विधवा विलाप करते भी धूमते नजर आ रहे हैं जिसका जगह-जगह चकल्लस देखने को मिल रहा है।बताते चले यहाँ भाजपा से कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इसी संसदीय सीट के तत्कालीन सांसद बृजभूषण शरण सिंह,कांग्रेस से पूर्व मन्त्री विनय कुमार उर्फ बिन्नू पाण्डेय,गठबन्धन से बसपा प्रत्याशी आजमगण के पूर्व मन्त्री चन्द्रदेव राम यादव व प्रगति शील समाजवादी पार्टी से धनञ्जय शर्मा मुख्य रूप से चुनावी अखाड़े मे है लेकिन मोदी लहर को लेकर यहां जो भी लड़ेगा फायरब्रांड नेता बृजभूषण शरण सिंह भाजपा प्रत्याशी से ही चुनाव लड़ता दिख रहा है।
वैसे गठबन्धन प्रत्याशी श्री यादव के साथ घूम रहा बाहरी प्रत्याशी का जिन्न उन्हे काफी बेचैन भी कर रहा है जो उन्हे काफी कुछ अब नुकसान भी करना शुरू कर दिए है पर श्री यादव इस मुगालफत मे है कि यादव के साथ दलित व मुस्लिम वोटर उनकी नय्या पार लगा देगे पर अब उनका ये कॉन्फिडेंस नुकसान भी पहुँचा सकता है दूसरी तरफ हाल ही मे आए कांग्रेस के बिन्नू पाण्डेय को उनके सजातीय बन्धुओ के साथ मुस्लिम वोटरों का ज्यादा भरोसा है उसमें भी अब भाजपा की जबरदस्त सेंध मारी शुरू हो चुकी है
जिससे चुनावी समीकरण अब धीरे धीरे बदलना भी शुरू हो चुका है।वैसे जो भी हो चुनावी चौसर मे शय मात का खेल खेल रहे प्रत्याशियों द्वारा चुनावी बैतरणी पार करने के लिए अब शाम दाम दण्ड भेद का खाका भी तैयार किया जा रहा है कौन कितना इस नीति मे कामयाब होगा फिलहाल भाविष्य के गर्भ मे है।