कलेक्ट्रेट सभागार में “संविधान दिवस” के अवसर पर सामुहिक रूप से ली गई संविधान की शपथ

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर।कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में “संविधान दिवस“ के अवसर पर सामुहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी राजीव शर्मा ने शपथ ग्रहण कराते हुए कहा कि हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी, पंथनिरपेक्ष लोकतन्त्रात्मक गणराज्य, बनाने के लिये, तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता, प्राप्त कराने के लिये, तथा उन सब में, व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता, सुनिश्चित करने वाली बन्धुत्ता बढ़ाने के लिये दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा मे एतदद्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नन्द किशोर, प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार शर्मा सहित कलेक्ट्रेट स्थित परिसर कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक