आयोग द्वारा जनपद की चारों विधानसभा क्षेत्र हेतु प्रेक्षक महोदय तैनात

एटा। उप जिलाधिकारी रिटर्निंग ऑफीसर अलीगंज मानवेन्द्र सिंह सूचित किया है कि विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत जनपद एटा में 20 फरवरी को मतदान की तिथि निर्धारित है। निर्वाचन हेतु 103, अलीगंज विधानसभा में अमरपाल सिंह आई0ए0एस0 को मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक 31 जनवरी को जनपद एटा में पधार चुके हैं तथा मंडी समिति गैस्ट हाउस एटा में सूट नम्बर 02 में ठहरे हुए हैं। प्रेक्षक महोदय द्वारा जनसामान्य से मिलने हेतु प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। महोदय से दूरभाष नम्बर 9412619157 पर सम्पर्क किया जा सकता है।.उपजिलाधिकारी रिटर्निंग ऑफीसर 104-एटा शिव कुमार ने सूचित किया है कि मा0 आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद एटा में तृतीय चरण में 20 फरवरी को होने वाले मतदान को सकुशल, निष्पक्ष, स्वतंत्ररूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद एटा में अवस्थित विधान सभा क्षेत्र 104-एटा हेतु सामान्य प्रेक्षक राजेन्द्र रतनू आई0ए0एस0 को तैनात किया गया है। जिनका जनपद मुख्यालय एटा पर आगमन हो चुका है। सामान्य प्रेक्षक महोदय विधान सभा 104-एटा का मो0नं0-9840352966 है तथा महोदय की अवस्थान हेतु मण्डी समिति गेस्ट हाउस जी0टी0 रोड एटा में सूट नं-01 आरक्षित है। प्रेक्षक महोदय के लायजन ऑफिसर श्री धीरज सिंह, सब रजिस्ट्रार सदर एटा हे जिनका मो0नं0- 9528726681 है। यदि निर्वाचन से संबंधित किसी भी व्यक्ति को कोई शिकायत हैं तो वह प्रेक्षक महोदय के समक्ष प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक उपस्थित होकर अपनी शिकायत रख सकता है।

उपजिलाधिकारी(प्रथम)/रिटर्निंग ऑफीसर 105 मारहरा वेद प्रिय आर्य ने सूचित किया है कि  मा0 आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद एटा में तृतीय चरण में 20 फरवरी 2022 को होने वाले मतदान को सकुशल, निष्पक्ष, स्वतंत्ररूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद एटा में अवस्थित विधान सभा क्षेत्र 105-मारहरा हेतु सामान्य प्रेक्षक के रूप में आर0 वंेकटेश कुमार आई0ए0एस0 को तैनात किया गया है। जिनका जनपद मुख्यालय एटा पर आगमन हो चुका है। सामान्य प्रेक्षक महोदय विधान सभा 105-मारहरा का दूरभाष संख्या 05742-297616 व मो0नं0-9411490793 है। महोदय की अवस्थान व्यवस्था हेतु मण्डी समिति गेस्ट हाउस जी0टी0 रोड एटा में सूट नं-03 आरक्षित है। प्रेक्षक महोदय के लायजन ऑफिसर हरिकेश सिंह, सहायक आयुक्त व्यापार कर, है जिनका मो0नं0- 7235002652 है। यदि निर्वाचन से संबंधित किसी भी व्यक्ति को कोई शिकायत हैं तो वह प्रेक्षक महोदय विधान सभा क्षेत्र 104-एटा के समक्ष प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक उपस्थित होकर अपनी शिकायत रख सकता है।

 उपजिलाधिकारी/रिटर्निंग ऑफीसर 106-जलेसर(अ0जा0) अलंकार अग्निहोत्री ने सूचित किया है कि मा0 आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद एटा में तृतीय चरण दिनांक 20 फरवरी 2022 को होने वाले मतदान को सकुशल, निष्पक्ष, स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद एटा में अवस्थित विधान सभा क्षेत्र 106-जलेसर(अ0जा0) हेतु आरणीय सामान्य प्रेक्षक के रूप में जयंत कुमार ऐकट आई0ए0एस0 को तैनात किया गया है। जिनका जनपद मुख्यालय एटा पर आगमन हो चुका है। सामान्य प्रेक्षक महोदय विधान सभा 106-जलेसर(अ0जा0) का मो0नं0-9410850792 है तथा महोदय की अवस्थान व्यवस्था हेतु मण्डी समिति गेस्ट हाउस जी0टी0 रोड एटा में सूट नं-04 आरक्षित है। प्रेक्षक महोदय के लायजन ऑफिसर रविन्द्र कुमार सहायक अभियन्ता जलनिगम, एटा है जिनका मो0नं0-9897591777 है।

यदि निर्वाचन से संबंधित किसी भी व्यक्ति को कोई शिकायत हैं तो वह प्रेक्षक महोदय विधान सभा क्षेत्र 106-जलेसर(अ0जा0) के समक्ष प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक उपस्थित होकर अपनी शिकायत रख सकता है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट