नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में ऑड-ईवन लागू करने का फैसला दिल्ली सरकार पर छोड़ दिया था। इसके बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि 13 नवंबर से ऑड-ईवन लागू नहीं किया जाएगा। फिलहाल के लिए इसे स्थगित कर दिया गया है। अगर स्थिति फिर से गंभीर होती है तो इस पर फिर से विचार किया जा सकता है।
दिवाली के बाद स्थिति का किया जाएगा विश्लेषण- पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “दिल्ली के अंदर कल रात से जिस तरह से मौसम में बदलाव हुआ है। बारिश ने प्रदूषण स्तर को कम किया है और हवा को गति दी है जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार हुआ है।” इसी के आगे उन्होंने ये भी कहा है कि “AQI जो 450+ था वह अब 300 के आसपास पहुंच गया है। 13-20 नवंबर तक ऑड-र्ईवन लागू करने का फैसला टाल दिया गया है। दिवाली के बाद फिर से स्थिति का विश्लेषण किया जाएगा।”
कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा- ऑड-ईवन लागू को लेकर खुद लें निर्णय
आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने कहा था कि ऑड-ईवन योजना वाहन प्रदूषण को 15 प्रतिशत तक कम कर देती है। कोर्ट ने इस रिपोर्ट पर कहा था, “कुल वाहन प्रदूषण 17 प्रतिशत है। आप कह रहे हैं कि 13 प्रतिशत की गिरावट आई है? इससे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का क्या लेना-देना? फैसले के लिए हम पर बोझ न डालें आप खुद निर्णय लें। वहीं कोर्ट इस मामले पर अब 21 नवंबर को सुनवाई करेगा।
क्या है दिल्ली की ऑड-ईवन योजना
ऑड-ईवन योजना में ऑड (विषम) तारीख को ऑड नंबर की गाड़ियां और ईवन (सम) तारीख को ईवन नंबर की गाड़ियां सड़कों पर चलती हैं। ये गाड़ियों की नंबर प्लेट के आखिरी अंक से निर्धारित होता है। अगर आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट का आखिरी अंक ईवन है तो आप ईवन तारीख वाले दिन गाड़ी चला सकते हैं। इसी तरह आपकी गाड़ी का आखिरी नंबर ऑड है तो आप ऑड तारीख को गाड़ी चला सकते हैं।
दिल्ली में बारिश से वायु गुणवत्ता में हुआ कितना सुधार
बता दें कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में था, लेकिन गुरुवार रात हुई हल्की बारिश से इसमें सुधार हुआ है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शुक्रवार सुबह 6 बजे 407 था। मौसम में बदलाव तब आया है जब दिल्ली सरकार दिवाली के बाद क्लाउड सीड़िग के जरिए ‘कृत्रिम बारिश’ कराने वाली थी। इसी को देखते हुए ऑड-ईवन योजना भी दिवाली बाद लागू की जानी थी।