यतेंद्र सेंगर
हाथरस/सासनी। कस्वा के उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा शपथ ग्रहण एवं अतिथि सम्मान समारोह का कार्यक्रम गाधी चौक पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लालता प्रसाद माहौर ने की तथा संचालन मोहित अग्रवाल द्वार किया गया। मुख्य अतिथि सदर विद्यायक अन्जुला माहौर, जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार शर्मा एवं प्रांतीय अध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के लोकेश अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, मडंलाध्यक्ष धु्रव शर्मा, मंचासीन थे। कार्यक्रम में व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने मुख्य अतिथियो का चांदी का मुकुट एंव प्रतिक चिन्ह भेटकर जोशीला स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान सदर विद्यायक अजुंला माहौर ने कहा कि व्यापार मंडल के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को ढेरो शुभकामनाए एंव बधाई देती हॅू। कि हम लोगो को शपथ ग्रहण समारोह में सम्मान दिया। उसको भूलाया नही जा सकता है। किसी व्यापारी का उत्पीडन एंव शोषण किसी भी कीमत पर नही होने दिया जाएगा। सभी बन्धू आपस में प्रेम करें आदर करे, अपने अपने कार्यो का निर्वहन करे, आपको भरोसा दिलाकर जा रही हू आप लोगो ने हम पर भरोसा विश्वास दिलाया है। मेरे लिए सासनी क्षेत्र आदरणीय एंव सराहनीय है। सासनी में मेडिकल कॉलेज, डिग्गी कॉलेज, राजकीय कॉलेज की स्थपाना के लिए पूरजोर कोशिश करुगी। मे आपको यह भी बताना चाहती हूं कि हमारी प्रदेश में भी सरकार है और केन्द्र में भी सरकार है। क्षेत्राधिकारी मनोज शर्मा सुरक्षा के सम्बध में बताना है कि किसी भी व्यापारी की सुरक्षा सम्बधित बात हो तथा व्यापारियो के लिए लाईसेस के बारे में बताया लाईसेस जिलाधिकारी द्वारा ही बनाया जाता है। लेकिन लाइसेस पर सुप्रीम कोर्ट से रोक लगी हुई थी। लेकिन वारिसान के लिए लाअसेस बना रहे है। लेकिन जब भी लाईसेस बनेगे तो थाना स्तर से आपकी मदद की जाएगी। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने सभी नविनियुक्त पदाधिकारियो को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल को शपथ ग्रहण कराई गई। शपथ लेने वालो में अध्यक्ष राजीव वार्ष्णेय, सचिव अलोक वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल, चेयरमेन प्रवीन वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल सर्राफ, आशीष वर्मा, सहसचिव आशीष गुप्ता, संगठनमंत्री अर्पित गर्ग, सहसंगठनमंत्री, सौरभ वार्ष्णेय, मिडिया प्रभारी नितिन गुप्ता, विधिक सहलाकार दीपेश वार्ष्णेय, गुलशन वार्ष्णेय, सौरभ वार्ष्णेय भी मौजूद थे
खबरें और भी हैं...
दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार, शीतर लहर बढ़ने के आसार, अभी-अभी आया मौसम का ताज़ा अपडेट
बड़ी खबर, दिल्ली, प्रदेश