अमित शुक्ला
बांगरमऊ, उन्नाव। नगर के प्रमुख मार्ग उन्नाव हरदोई रोड पर आज जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय और पुलिस अधीक्षक एमपी वर्मा के नेतृत्व में विशाल मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में कई विभागों के अधिकारियों के अलावा नगर के करीब एक दर्जन विद्यालयों के हजारों छात्रों ने भाग लिया। ब्लॉक कार्यालय परिसर में रंगोली सजाई गई तथा प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा स्टाल लगाकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया।
जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पांडेय और एसपी एमपी वर्मा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली स्थानीय इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ हुई। रैली उन्नाव हरदोई मार्ग पर करीब दो किलोमीटर का सफर तय करने के बाद ब्लॉक कार्यालय परिसर पहुंची। रैली में मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसडीएम अनिल कुमार, सीओ अंबरीश भदौरिया, खंड विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह, एडीओ पंचायत रामनाथ तथा कोतवाल अरविंद सिंह आदि अधिकारी शामिल हुए।
रैली के आगे खुली जीप के ऊपर डीएम और एसपी तथा सीडीओ खड़े थे। जबकि जीप के ठीक पीछे खुली कार पर बीडीओ अमित कुमार सिंह और सीओ अंबरीश भदौरिया सवार थे। दोनों वाहनों के पीछे स्थानीय आरआरडीएस ग्रुप आफ स्कूल्स, आर एस पब्लिक स्कूल, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, दुर्गेश्वर विद्या मंदिर व जमुना विद्या मंदिर आदि विद्यालयों के हजारों बच्चे अपने हाथों में मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियां लिए चल रहे थे। रैली के दौरान जिलाधिकारी श्री पांडे ने मार्ग के दोनों तरफ खड़े हजारों नागरिकों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि मतदान ही देश की जनता का सबसे बड़ा हथियार और अधिकार है। जिसके जरिए आम जनता अपनी पसंद का जनप्रतिनिधि चुनकर देश की सबसे बड़ी पंचायत लोक सभा भेजती है। उन्होंने नागरिकों से शत प्रतिशत मतदान कर ईमानदार और कर्मठ जनप्रतिनिधि का चुनाव करने की अपील की।
रैली का समापन ब्लॉक कार्यालय परिसर मे आयोजित प्रदर्शनी में हुआ। जहां ग्रामीण क्षेत्र के प्रेमगंज, पलिया, गोदरी, माढापुर, उत्मानपुर, मऊ, नसिरापुर, जगतनगर, जमुनिहा बंगर, मुस्तफाबाद, आलमपुर, अतरधनी, डहन आदि गांव मे स्थित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा भव्य रंगोली सजाई गई। आरआरडीएस स्कूल की छात्राओं द्वारा नाटक प्रहसन और गीत प्रस्तुत कर मतदाताओं को जागरूक किया। इसके अलावा प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों द्वारा अलग अलग मतदाता जागरूकता स्टाल भी सजाए गए। स्टालो पर शिक्षक शिक्षिकाओं ने मतदाताओं को पर्ची काटने और मतदान करने की विधि का ज्ञान कराया। आज रैली के ब्लॉक कार्यालय पहुंचने पर मेला जैसा नजारा दिखाई पड़ा।
जिसे देखने के लिए मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी। जिलाधिकारी और एसपी ने भी किसी मतदाता को निराश नहीं किया और सभी मतदाताओं से हाथ मिला कर उन्हें हर हाल में मतदान करने को प्रेरित किया। अंत में खंड विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह ने सभी उच्चाधिकारियों को माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया। प्रदर्शनी और जागरूकता मेले की व्यवस्था देशराज सिंह एडीओ समाज कल्याण, वरिष्ठ लिपिक हुकुम सिंह, सुल्तान अहमद, मनोज कुमार, रोहित सिंह व बेचेलाल आदि ब्लॉक कर्मियों ने संभाली।