भास्कर समाचार सेवा
मथुरा/वृंदावन। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी दूसरी पारी में पहली बार दो दिवसीय जनपद दौरे पर सोमवार की सांय वृंदावन पहुंच रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर बांकेबिहारी, श्री कृष्णजन्म स्थान व बरसाना के राधारानी मन्दिर में दर्शनों के अलावा अन्य कई कार्यक्रमो में भी सहभागिता करेंगे। जिला प्रशासन ने आधिकारिक कार्यक्रम मिलने के बाद तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धार्मिक नगरी से विशेष लगाव है। अपने पिछले कार्यकाल को मिलाकर मुख्यमंत्री का यह चौबीसवाँ आगमन है। मुख्यमंत्री द्वारा जारी आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर राजकीय विमान से उतरने के बाद सवा सात बजे कार द्वारा वृंदावन के रामकृष्ण मिशन अस्पताल पहुंचेंगे। जहां अत्याधुनिक कैथलैब का लोकार्पण करके अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद ठाकुर बांकेबिहारी मन्दिर में दर्शन पूजा उपरांत मथुरा के गोवर्धन पैलेस होटल जायेंगे। प्रदेश के काबीना मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के पुत्र के विवाह समारोह में आशीर्वाद देने के बाद वेटनरी कालेज में रात्रि विश्राम करेंगे। मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री सबसे पहले श्रीकृष्ण जन्मस्थान में पूजा अर्चना कर महावन तहसील स्थित कवि रसखान की समाधि का अवलोकन करेंगे। यहीं मुख्यमंत्री ब्रजतीर्थ विकास परिषद की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से बरसाना पहुँचेंगे। श्री राधारानी मन्दिर में दर्शनोपरांत सन्त विनोद बाबा के आश्रम पर उनसे ब्रजविकास पर चर्चा करेंगें। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जहाँ सुरक्षा के खास इंतजाम किये हैं। वहीं पूरे मार्ग को सजाया सवांरा भी जा रहा है। नगर निगम पूरे मार्ग को अतिक्रमण मुक्त बनाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा है।
खबरें और भी हैं...