ॐ नमः शिवाय मंत्र के जाप से मिलती है शांति जन कल्याण का है मूल मंत्र

चित्र परिचय: 004- ॐ नमः शिवः का जाप करते शिव भक्त


जरवल/बहराइच। जरवल के ग्राम तपेसिपाह स्थित बावन बाबा कुटिया पर मलमास के दौरान जनकल्याण के लिए ओम नमः शिवाय मंत्र के जप का अनुष्ठान किया गया है जो महंत केला दास महाराज के नेतृत्व में पूरे माह तक अनवरत जारी रहेगा तथा अंतिम दिवस पूर्णाहुति के उपरांत भंडारे का आयोजन होगा।


        कोरोना संकट के वीच ग्रामीणो ने पुरुषोत्तम मास (मलमास) में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए ओम नमः शिवाय मंत्र का जप करना शुरू कर दिया है जो पूरे मास जारी रहेगा पूजा स्थल बामन बाबा कुटिया के महंत बाबा केला दास ने बताया है कि ग्रामीणों के सौजन्य से मलमास में इस मंत्र के जप का अनुष्ठान किया गया है कहा जाता है कि इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं तथा कोरोना महामारी जैसे विशाल संकट से निजात मिल सकती हैं उन्होंने बताया यह मंत्र जब वातावरण में गुंजायमान होता है तो प्रकृति को स्पष्ट संदेश जाता है गुरुवार को आरएसएस के जिला गौ सेवा प्रमुख अमरनाथ विश्वकर्मा मंदिर पर पहुंचकर माथा टेका और ग्रामीणों को योगदान की प्रशंसा करते हुए ओम नमः शिवाय के अनुष्ठान को भगवान शिव के शरण में पहुंचने का मार्ग बताया है तथा कहा की ये उपासना पृथ्वी को पाप मुक्त बनाने का एक विशाल स्तंभ है


     इस अवसर पर उमेश गुप्ता उर्फ जंगी प्रधान, शीतल प्रसाद, राम तीरथ,सत्तन यादव,रामलखन बाबा,रिसी पांडे, कृपाल, पिंटू मौर्य,विहारिणी देवी,वीना विष्वकर्मा समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें