जिले में पुलिस द्वारा जब्त शराब की गाड़ियों से बंदरों (Monkey) को मौज हो गई है। दरअसल जब्त गाड़ियों में रखी शराब की दावत बंदर उड़ा रहे हैं।
ऐसी ही कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसमें एक बंदर शराब की बोतल खोलते नजर आ रहे है। थाने के मालखाने में जगह न होने की वजह से शराब को जब्त गाड़ियों में ही रखा जाता है।
जिसका फायदा बंदर उठा रहे हैं। शराब भरी गाड़ियों से बंदर बोतल निकालकर पीते हैं और फिर जमकर उत्पात मचाते हैं। तो पार्टी और दावत में सभी बन्दर नाच रहे है। दरअसल, जिले में आए दिनों अवैध रूप से शराब भरी गाड़ियों को पुलिस जब्त कर थाने में लाकर खड़ा कर देती है।
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने में खड़ी इन गाड़ियों में भरी शराब बंदरों के लिए दारू पार्टी का मौका दे रही है। इतना ही ही नहीं शराब पीने के बाद बंदर जमकर उत्पात मचाते हैं।
https://youtu.be/muuIxfrSbVc
बंदरों के उत्पात से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का भी सामना करता पड़ता है. .इतना ही नहीं बद्रों के हमले में आए दिन लोग घायल भी हो रहे हैं. अब थानों में शराब भरी गाड़ियों से बंदर दारू पार्टी कर रहे हैं .