
बकेवर Iथाना क्षेत्र के ग्राम सराय मिठ्ठे में गैस रिफलिंग के दौरान शार्ट सर्किट होने से ओमनी कार में अचानक आग लग गयी घटना की सूचना ग्रामीणों ने बकेवर थाना पुलिस को दी मौके पर थाना पुलिस पहुंची वहीं ग्रामीणो ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
थाना क्षेत्र के ग्राम सराय मिठ्ठे में गैस रिफलिंग के दौरान शार्ट सर्किट होने से पवन त्रिपाठी पुत्र गंगा त्रिपाठी निवासी ग्राम सराय मिठ्ठे थाना बकेवर की ओमनी कार में आग लग गयी ओमनी कार काफी समय तक जलती रही। ग्रामीणों ने ओमनी में आग लगी देख पानी भर कर ओमनी कार पर डालने लगे तथा समर चलवाकर काफी समय के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ओमनी कार में आग लगने की घटना की सूचना ग्रामीणों ने थाना पुलिस व 112 नम्बर पुलिस को दी मौके पर उपनिरीक्षक मनीष कुमार मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
दैनिक भास्कर डिजिटल
मसरुर खान/ राजेश चौहान वकेवर इटावा












