Seema Pal
सुहेलदेव पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। शनिवार को ओमप्रकाश राजभर वासुदेवा गांव में सुहेलदेव की प्रतिमा लगाने के लिए भूमि पूजन करने पहुंचे थे। भूमि पूजन के बाद उन्होंने मंच से हिंदुओं के पू्ज्य भगवान हनुमान जी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिससे राजनीति में हलचल मच गई। उन्होंने कहा, “हनुमान जी राजभर जाति के हैं।”
राजभर ने बताई हनुमान जी की जाति
ओमप्रकाश राजभर ने राजभर जाति को हनुमान जी से जोड़ते हुए कहा, “हनुमानजी राजभर हैं। राजभर जाति में पैदा हुए। आज भी लोग राजभरों को भर यानी कि बानर कहते हैं।” राजभर ने अपने बयान को सही कहते हुए इसके तथ्य भी बताएं।
इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “गरीब तबके के लोग जिनके मिट्टी का मकान हैं, अभी तक आवास नहीं मिला है, उन्हें बहुत शीघ्र ही आवास दिया जाएगा।”