राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने का मामला: सिंघवी बोले- ‘500 रु की नोट लेकर संसद जाता हूं’

राज्यसभा में शुक्रवार का दिन काफी हंगामेदार रहा। शुक्रवार को राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में जानकारी दी कि सीट नंबर 222 के नीचे नोटों की गड्डी मिली है। यह सीट तेलंगाना से राज्यसभा सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी की है। इसको लेकर सदन में कांग्रेस सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। इन आरोपों पर अभिषेक मनु सिंघवी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है।

उन्होंने कहा कि गुरुवार को वे केवल तीन मिनट के लिए सदन में मौजूद रहे। उन्होंने कहा, “पहली बार ऐसा सुनने में आया, मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो एक 500 रुपये का नोट साथ लेकर जाता हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि मैं कल दोपहर 12.57 बजे सदन के अंदर पहुंचा और 1 बजे भोजनवकास के लिए कैंटीन में अयोध्य के सांसद अवधेश प्रसाद के साथ बैठा और फिर कोर्ट चला गया। उन्होंने कहा कि यह बेहद हास्यास्पद है कि ऐसे मुद्दों का राजनीतिकरण किया जा रहा है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सांसदों की सीटों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए।

इस मामले में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने कहा कि यह सत्ता पक्ष की साजिश है। इस तरह की घटनाओं के माध्यम से महत्वपूर्ण मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें