तेल अवीव। इजराइल और हमास जंग में मंगलवार देर रात सबसे बड़े हमले की खबर आई। गाजा सिटी के अहली अरब सिटी हॉस्पिटल पर रॉकेट हमले में 500 लोगों के मारे जाने की बात कही गई है। हमास ने दावा किया कि हमला इजराइल ने किया। वहीं, इजराइल ने कहा है कि हॉस्पिटल पर हुए हमले में उसका हाथ नहीं है।
इजराइल ने एक वीडियो जारी कर कहा कि फिलिस्तीनी लड़ाके ही हॉस्पिटल के पास हमला कर रहे थे, उन्हीं में से एक रॉकेट दिशा भटककर अस्पताल पर गिर गया। हमास के दावे पर इजराइली PM नेतन्याहू ने X पर लिखा- पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा में इजराइली सेना ने नहीं, बल्कि हमास के खूंखार आतंकियों ने हमला किया है। जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, वे अपने बच्चों के भी हत्यारे हैं।
अहम अपडेट्स…
जंग की शुरूआत से अब तक 304 इजराइली सैनिकों की मौत हो चुकी है।
गाजा अस्पताल पर हमले के बाद जॉर्डन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ शिखर सम्मेलन रद्द कर दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बुधवार तड़के इजराइल के लिए रवाना हुए। गाजा हॉस्पिटल हमले के बाद बाइडेन की जॉर्डन यात्रा भी रद्द हो गई है।
UN चीफ एंतोनियो गुतेरेस गुरुवार को मिडिल ईस्ट दौरे पर जा रहे हैं। वो इस इलाके के सभी देशों के प्रमुखों के साथ इजराइल-हमास जंग को रोकने के लिए सीधी बातचीत करेंगे।
इजराइल के मिलिट्री चीफ हेर्जेल हेलेवी ने ईरान के समर्थन वाले हिज्बुल्लाह ग्रुप को वॉर्निंग दी है। वीडियो मैसेज में चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा- अगर हिज्बुल्लाह ने हमले की गलती की तो सिर्फ एक चीज होगी…तबाही, तबाही और सिर्फ तबाही। इजराइल से 286 भारतीयों और 18 नेपाली नागरिकों को लेकर पांचवीं फ्लाइट मंगलवार देर रात दिल्ली पहुंची। इन सभी का केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने स्वागत किया।
सायरन अलर्ट के बाद जर्मन चांसलर स्कोल्ज को इवैक्यूएट किया गया
इजराइल को मदद का भरोसा दिलाने के लिए जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज मंगलवार रात तेल अवीव पहुंचे थे। उन्होंने इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू और प्रेसिडेंट इसाक हर्जोग से मुलाकात की थी। इसके बाद जर्मनी के उन परिवारों से भी मिले, जिनके परिजन हमास के कब्जे में हैं।
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज मिस्र जाने के लिए रवाना होने वाले ही थे कि तभी तेल अवीव में सायरन अलर्ट हुआ। इसके बाद स्कोल्ज को विमान से बाहर निकाला गया और तेल अवीव एयरपोर्ट पर बने बॉम्ब शेल्टर में ले जाया गया।
गाजा में जिंदा रहने के लिए संघर्ष कर रहे लोग
एक रिपोर्ट के मुताबिक- गाजा के लोग अब सिर्फ जिंदा बचने की कोशिश कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों के पास घर नहीं बचे हैं, वो गलियों में रात गुजार रहे हैं। वॉटर सप्लाई करीब-करीब बंद है। लोगों के पास पैसे तो हैं और न ही बेकरीज और दुकानों में सामान ही है।
फ्रांस ने पहली बार बताई हमले में मरने वाले नागरिकों की संख्या
फ्रांस ने मंगलवार को पहली बार हमास के हमले में मारे गए लोगों की तादाद बताई। उसके मुताबिक- 21 फ्रांसीसी नागरिक मारे गए और 11 लापता हैं। इनमें से ज्यादातर के हमास के बंधक होने की आशंका है।
सऊदी अरब के अखबार ने कहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों बहुत जल्द इजराइल दौरे पर जा सकते हैं। मंगलवार को मैक्रों ने कहा- बंधकों को छुड़ाने के लिए बहुत गंभीर राजनयिक प्रयास किए जा रहे हैं।
हेल्थ मिनिस्ट्री की अपील- एक लीटर डीजल भी है तो हॉस्पिटल को दें
फिलिस्तीन की हेल्थ मिनिस्ट्री ने मंगलवार रात आम लोगों के लिए अपील जारी की। कहा- अगर आपके पास एक लीटर डीजल भी है तो अस्पताल जाकर डोनेट कर दें। यहां जेनरेटर चलाने के लिए इसकी बेहद जरूरत है। हो सकता है आपकी मदद से किसी इंसान की जान बचाई जा सके।
इजराइली सेना ने एक और हमास कमांडर को ढेर किया
इजराइली सेना ने कहा है कि उसने हमास के कमांडर अयमान नोफाल को मार गिराया है। खुद हमास ने भी नोफाल के मारे जाने की पुष्टि की है। नोफाल ने इजराइली सेना और आम लोगों पर कई हमलों को अंजाम दिया। 2006 में इजराइली सैनिक गिलाड शालित को किडनैप किया गया था। नोफाल इसका मास्टरमाइंड था। अब तक हमास के कुल 7 बड़े कमांडर मारे गए हैं।
इसके पहले 14 अक्टूबर को इजराइली सेना ने हमास के दो बड़े कमांडरों को मार गिराया। सेना ने बताया कि उन्होंने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले को लीड करने वाले कमांडर अली कादी को मार गिराया है। अली कादी को मारने का काम इजराइल की इंटरनल इटेलिजेंस एजेंसी शिन बेत ने किया है। इसी तरह, हमास का एयरफोर्स हेड मुराद अबु मुराद भी इजराइली हमले में मारा गया।
गाजा के अस्पतालों में न दवाइयां न बिजली, 1 हजार बच्चों की मौत
मुताबिक- गाजा में इस वक्त 5 हजार महिलाएं प्रेग्नेंट हैं और इन्हें इलाज की जरूरत है। हॉस्पिटल और क्लीनिक्स में न तो दवाइयां बची हैं और न बिजली है। इनमें से कुछ तो पहले ही बमबारी में घायल हैं। UN ने भी इस रिपोर्ट की पुष्टि कर दी है। ग्लोबल चैरिटी एजेंसी ‘सेव द चिल्ड्रन’ के मुताबिक- जंग में अब तक 1 हजार फिलिस्तीनी बच्चे मारे जा चुके हैं। अगर अब भी कुछ नहीं किया गया तो हालात बद से बदतर हो जाएंगे।
अमेरिका ने इजराइल में सैनिकों की तैयारी की, ईरान ने धमकाया
अमेरिका अपने 11 हजार सैनिक इजराइल में तैनात कर सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये सैनिक सीधे युद्ध नहीं लड़ेंगे, बल्कि इजराइल की सेनाओं को टेक्निकल और मेडिकल सपोर्ट देंगे। इस बीच अमेरिकी आर्मी के चीफ माइकल एरिक कुरिला भी इजराइल पहुंच चुके हैं।दूसरी तरफ ईरान ने इजराइल और उसका समर्थन करने वाले देशों को कड़ी चेतावनी दी है।
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खुमैनी ने मंगलवार को कहा कि अगर इजराइल ने गाजा में बमबारी बंद नहीं की, तो दुनिया मुस्लिम फोर्सेज को रोक नहीं पाएगी।