
मछरेहटा में ओम प्रकाश राजभर ने की जनसभा
मछरेहटा-सीतापुर। समाजवादी व सुभासपा के प्रत्याशी के पक्ष में सुरक्षित विधानसभा मिश्रिख के प्रत्याशी मनोज कुमार राजवंशी के पक्ष में चुनावी जनसभा का आयोजन पहला आश्रम में किया गया। जिस के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर रहे। इस मौके पर पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी रामपाल राजवंशी भी उपस्थित थे जो कि प्रत्याशी मनोज कुमार के पिता है।
इस रैली में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ दिन के एक बजे प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में ओमप्रकाश राजभर ने जनता से सुभासपा के चुनाव चिन्ह छड़ी पर बटन दबाने की अपील की और साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार जो कि बार-बार यही कहती आई है कि अच्छे दिन आएंगे अच्छे दिन आएंगे मगर जनता के बुरे दिन आ गए। मोदी जी कहते हैं देश नहीं बिकने दूंगा मगर एयरपोर्ट बेच दिए, रेलवे बेच दिया, लाल किला बेच दिया। उन्होंने सुभासपा व सपा गठबंधन को वोट देने की अपील के साथ-साथ उपस्थित जनता जनार्दन को 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देने का वादा भी किया। आवारा गोवंश के बारे में चुटकी लेते हुए कहा योगी जी के ललका सांड किसानों को जीने नहीं दे रहे हैं, इन से पीछा छुड़ाना है। इस चुनावी सभा में समाजवादी पार्टी के संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिनमें साध्वी मंगला पूर्व विधायक राम लाल, पूर्व विधायक बाल गोविंद, केपी सिंह अर्कवंशी, बाबा ननकू दास अर्कवंशी, पूर्व जिला पंचायत अभिलाषा वर्मा, ठाकुर प्रसाद अर्कवंशी जिलाध्यक्ष सुभासपा, आशीष रस्तोगी, सुभम राजवंशी, लाभांश राजवंशी, हसीब गाजी, वैभव तिवारी, धर्मेंद्र अर्कवंशी, मंच संचालक विमल अर्कवंशी, पंकज कनौजिया, नंद किशोर यादव, लालजी यादव प्रधान, विश्राम लाल अर्कवंशी, विक्की पांडे, बाबूलाल यादव प्रधान, रमाकांत यादव प्रधान, अशोक सिंह, प्रवीण सिंह, धर्मेंद्र राजवंशी विधान सभा अध्यक्ष, अनुज सिंह, नीरज अर्कवंशी जयपाल अर्कवंशी, श्यामू मिश्रा, राम किशन गुप्ता, मनोज यादव, ऋषि यादव, मुनेंद्र द्विवेदी, सन्तोष सिंह, कुशेन्द्र अर्कवंशी आदि सक्रिय कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे।