पीसीआर रिमांड पर लेकर पुलिस ने बरामद किये लूट के एक लाख की नगदी और दोनों बाइक

24 घण्टे के पीसीआर रिमांड पर चारो बदमाशों ने कबूला गुनाह

एमजे चौधरी
गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के सी ब्लॉक गोविंदपुरम में दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों द्वारा विगत दिवस डासना के अरिहंत पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 22.9 लाख रुपए की लूट की घटना को सरेराह अंजाम देकर फरार हो जाने का कार्य किया था। लिहाजा एसपी देहात के नेतृत्व में पुलिस ने इसमें तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 17 लाख रुपए की नगदी भी बरामद की गई थी । हालांकि दो बदमाशों के साथियों ने अन्य मामले में कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने चारों बदमाशों को 24 घंटे का पीसीआर रिमांड लेकर बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद करने के साथ एक लाख रुपए की नगदी और बैग भी बरामद कर लिया।
एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि मसूरी थाना क्षेत्र के सी ब्लॉक गोविंदपुरम में अरिहंत पेट्रोल पंप के 4 कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर और डराने की नियत से फायरिंग कर 22.9 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देने वाले चारो आरोपियों को पीसीआर रिमांड पर 24 घंटे के लिए माननीय न्यायालय के निर्देशन में लिया गया था। चारों ही बदमाशों से पूछताछ में उनके कब्जे से एक लाख रुपए की नकदी। घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक और अपाचे बाइक भी बरामद की गई है। साथ ही बैग भी बरामद कर लिया गया है। हालांकि पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनके अन्य साथी भी इस घटना में शामिल थे। जिनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीसीआर रिमांड पर लिए गए चारों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ करने पर उन्होंने पूरी घटना का विवरण बता दिया और घटना को करने का उद्देश्य और प्लानिंग करने की साजिश किसके द्वारा रख गई थी। उसका भी उल्लेख किया गया है। बहरहाल पेट्रोल पंप के कर्मचारी की शह पर ही इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया था। घटना का सफल अनावरण मसूरी पुलिस और एसओजी टीम द्वारा किया गया था। घटना के इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं। जिससे बदमाशों को मान्य न्यायालय में कोई भी छूट प्राप्त ना हो सके और वह दोबारा से इस तरह की घटना को ना अंजाम दें। इसके लिए सभी तरह के प्रयास कर साक्ष्य को भी इकट्ठा किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक