नगर में पहुंचने पर : महेंद्र सिंह का लोगों ने फूल मालाओं के साथ किया स्वागत

यूपीएससी की परीक्षा में हासिल की 50वी रैंक

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद। शनिवार को आईएएस बनने के बाद पहली बार सिकंदराबाद पहुंचे महेंद्र सिंह का क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह समेत नगरवासियों ने ढोल नगाड़ों, फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। महेंद्र सिंह नगर के मोहल्ला खत्रीवाडा के रहने वाले है। महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने हाल ही घोषित यूपीएससी के परिणामों में 50 वी रैंक हासिल की है। उन्हें आईएएस मिला है। 2021 में उन्होंने यूपीएससी में 377 रैंक हासिल की थी। उन्हें आईपीएस मिला था। फिलहाल वह ट्रेनिंग कर रहे हैं। 2018 में उन्हें यूपीएससी में 600 रैंक मिली थी। जिसके बाद उन्होंने रेलवे ज्वाइन किया था और उन्हें पश्चिमी बंगाल में तैनाती मिली थी। बताया कि उनकी स्कूलिंग नगर के राजबाला स्प्रिंग डेल एकेडमी से हुई है। 2013में आईआईटी खडक़पुर से सिविल इंजिरिंग की। जिसके बाद एक निजी कंपनी में नौकरी की। नौकरी करने के दौरान ही 2018 में पहली बार यूपीएसी की परीक्षा पास की। उनके पिता शिवकुमार सिंह का वर्ष 2006 में निधन हो गया था। वह एक निजी कंपनी में लेबर ऑफिसर थे। माता सरोजनी देवी गृहणी है। बड़े भाई रविंद्र सिंह पहले ऐयर फोर्स में नौकरी करते थे अब वह पंजाब नेशनल बैंक में है। दूसरे नंबर के भाई अरविंद सिंह पहले नेवी में नौकरी करते थे अब वह एसबीआई में है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले