असलहे के दम पर बदमाशों ने दिखाई दबंगई, बाइक व पैसे लूट हुए नौ दो ग्यारह   

सुलतानपुर। अयोध्या-प्रयाग बाईपास के पास से एक बड़ा मामला सामने देखने को मिला हैं, जहां लूटपाट की मंशा से आये कुछ बदमाशों ने एक युवक से मारपीट की, जिसके बाद से उसकी बाइक छीन और पैसे लूटकर फरार हो गये। बता दें इन चोरों ने जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में इस वारदात को अंजाम दिया है, फिलहाल मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

दरअसल लूटपाट की यह घटना प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पास रहने वाले नियाज खान के साथ हुई है, बता दें बीते गुरुवार को पीड़ित नियाज सुल्तानपुर पहुंचा था, जहां सुपर मार्केट में अपने एक काम को निपटाकर रात में घर वापस लौट ही रहा था कि तभी देहात कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या-प्रयाग बाईपास के बाईक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए उसे अचानक रोक लिया।

चोरी की घटना को अंजाम दे मौके से फरार

वहीं असलहेधारी बदमाशों की नियत इतनी बेईमान हो चुकी थी कि न दायें देखा और न बाये देखा, बस लूटपाट का इरादा मन में बसा हुआ था. तभी वे बदमाश युवक की बाइक और 10 हजार रुपये छीनकर मौके से फरार हो गये। पीड़ित युवक का कहना है कि पर्स में पैसे के अलावा एटीएम कार्ड सहित अन्य जरूरी कागजात भी पड़े थे।

किसी भी हाल में दोषियों को नहीं जायेगा बख्शा

जानकारी के मुताबिक इस घटना मामले की भनक लगते ही पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया, जहां पुलिस का कहना है कि ये घटना एक संदिग्ध प्रतीत होती नजर आ रही है. फिलहाल अभी तक बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं मिल सका है। लेकिन इस घटना पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है. हालांकि पुलिस ने ये भी कहा है कि जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी, जांच रिपोर्ट के मुताबिक जो भी दोषी पाया जायेगा उसे किसी भी हाल में बख्शा नही जायेगा।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

38 − = 28
Powered by MathCaptcha