दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। ग्राम पंचायत प्रधानों की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायत सचिव को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। इसके अलावा 7 दिनों के अंदर संतोषजनक जवाब ना मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। विगत दिनों तहसील संपूर्ण समाधान दिवस कलीनगर में जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के समक्ष पेश हुए ग्राम प्रधान मनजीत सिंह, शीला सिंह, रामप्रकाश आदि ने ग्राम विकास अधिकारी धर्मपाल पर लापरवाही और ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में योगदान ना करने की शिकायत की थी। ग्राम विकास अधिकारी धर्मपाल के पास ग्राम पंचायत रमनगर, बूंदीभूड़, पुरैना तालुक महाराजपुर, सेल्हा, मटैया लालपुर का प्रभार है।
सीडीओ ने सात दिन के अंदर मांगा जवाब, कार्रवाई की चेतावनी
बताया जा रहा है कि ग्राम विकास अधिकारी पर पंचायत में न पहुंचने का आरोप है। इसके साथ ही तराई क्षेत्र की पंचायतों में बाढ़ की समस्या बनी हुई है और मनरेगा मजदूरों का भुगतान भी लंबित होने की बात कही गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सीडीओ धर्मेंद्र प्रताप सिंह को जांच सौंप दी है। जहां पंचायत सचिव धर्मपाल को 7 दिन के अंदर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। साथ ही विभागीय कार्यवाही के लिए भी लिखा गया है।