
जुलूस में खाने काबा के तुगरे, गुम्बदे खजरा, इस्लामी परचम शामिल रहे
भास्कर समाचार सेवा
इटावा। ग्यारहवी शरीफ के मौके जुलूसे गौसिया आयोजक कारी सरफराज़ आलम निज़ामी प्रबन्धक मदरसा दारुल उलूम गौसिया तजबीदुल कुरान व मौलाना उबैदुर्रहमान खान कादरी अध्यक्ष जमात रजाए मुस्तफा के नेतृत्व और उलमाओ की देखरेख में अदब और एहतराम और शानोशौकत के साथ मदरसा दारुल उलूम गौसिया तजबीदुल कुरान आज़ाद नगर नई बस्ती से निकला।
जुलूस को दरगाह चिश्तिया नईमी के सज्जादा नशीन डॉ. शुऐब अहमद चिश्ती नईमी व मौलाना उबैदुर्रहमान खान कादरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कुरआन पाक की तिलावत हाफिज़ गुलाम गौस ने की। जुलूसे गौसिया आजाद नगर नई बस्ती से उठकर कटरा शमशेर खां, दरी मोहल्ला, झम्मन लाल करारी, कटरा शहाब खां, चिड़ीमार स्कूल, शाहकमर, उर्दू मोहल्ला, मेवाती टोला, नोरंगाबाद, नया शहर चौराहा, साबितगंज, तहसील चौराहा, पचराहा, मिश्री टोला, कोतवाली चौराहा, रामगंज, तकिया ट्रांसपोर्ट होकर आजाद नगर नई बस्ती पर सम्पन्न हुआ। जुलूसे गौसिया में खाने काबा के तुगरे, गुम्बदे खजरा, इस्लामी परचम झंडे सहित विभिन्न झाकियां शामिल रहीं। साउंड पर नात शरीफ की धुनें बज रहीं थीं और जुलूस में शामिल लोग भी नात शरीफ पढ़ रहे थे।
जुलूस में मौलाना जाहिद रज़ा, मौलाना वाजिद अली अशरफी, मौलाना जहांगीर अशरफ, सरपरस्त अन्जुमन-ए-हुसैनिया के संरक्षक हाजी गुड्डू मंसूरी, अन्जुमन गुलामान-ए-हुसैन के संरक्षक हाजी अज़ीम वारसी, हाफिज मो. अहमद चिश्ती, हाफिज हारून रशीद, हाफिज तौसीफ, हाफिज गुलाम गौस, हाफिज गुलाम मुहीउद्दीन, हाफिज मो. अहमद अकबरी, कारी उमर बरकाती, छोटे कुरैशी, शहाबुद्दीन, मो. अरशद सहित तमाम अंजुमनों के लोगों ने भाग लिया। अंत मे आयोजक कारी सरफराज आलम, मौलाना उबैदुर्रहमान ने जुलूस में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।














