चौथे दिन पांचों विधान सभा से 15 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

भाजपा से चार, बसपा से दो, कांग्रेस एक, आप से तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन 
भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। जनपद में नामांकन के चौथे दिन 15 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। नामांकन को लेकर बुधवार को कालेक्ट्रेट पर काफी गहमागहमी का माहौल रहा और लगातार प्रत्याशियों के आवागमन लगा रहा। भाजपा से पूर्व कैबिनेट मंत्री सहित 3 उम्मीदवारों ने नामांकन किया, साथ ही भाजपा गठबंधन की निषाद पार्टी के एक प्रत्याशी ने भी किया नामांकन। बसपा सेदो प्रत्याशियों ने नामांकन किया। कांग्रेससेएक, आम आदमी पार्टी से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया। वही इसके अलावा विकासशील इंशान पार्टी से दो, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल से एक, मौलिक अधिकार पार्टी से एक तथा एक निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा नामांकन किया गया। जलालपुर व आलापुर से चार-चार, कटेहरी से तीन तथा अकबरपुर व टाण्डा से दो-दो प्रत्याशियोंद्वारा नामांकन किया गया। अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रुप में पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मराज निषाद ने नामांकन किया। उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर चुनाव लडूगा। मीडिया से बात करते हुए उनकी जुबान भी फिसल गई।

उन्होंने कहा कि यदि पांच साल और सरकार आ गई तो विकास के साथ-साथ गुंडा राज भी जरुर आयेगा।भाजपा गठबंधन के निषाद पार्टी से कटेहरी से नामांकन करने के बाद अवधेश द्विवेदी ने कहा मेरा कोई क्रिमिनल इतिहास नही है। जनता मेरे व्यवहार से अपना आशीर्वाद देगी। हलाकि उनका चुनाव चिन्ह क्या होगा इस पर वे कोई जबाब नही दे सके और धन्यवाद कहतेहुए आगे बढ़ गए। जलालपुर से सुभाष राय द्वारा भी दुबारा नामांकन पत्र भाजपा प्रत्याशी के रुप में किया गया। आलापुर से त्रिवेणी राम ने भी नामांकन दाखिल किया। जलालपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रागिनी पाठक ने कहा कि चुनाव में महंगाई, भृष्टचार, किसानों का मुद्दा अहम होगा। टाण्डा से बसपा प्रत्याशी शबाना खातून के प्रतिनिधि अशरफखान ने नामांकन के बाद कहा कि समाज सेवा इनका शुरूसे उद्देश्य रहाहै, नगर पंचायत अध्यक्ष रहते हुए लगातार इन्होंने समाजकी सेवा की है।

जलालपुर बसपा प्रत्याशी राजेश सिंह ने कहा कि सपा और भाजपा की सरकार में कोई कार्य नही हुआ है, जबकि जिले का विकास बसपा शासन काल मे ही हुई है। आम आदमी पार्टी से जलालपुर विधानसभा से राजेन्द्र कुमार वर्मा, आलापुर निकेश कन्नौजिया तथा टाण्डा राकेश वर्मा ने नामांकन दाखिल किया। विकासशील इंशान पार्टी से जलालपुर से नितेश कुमार तथा आलापुर से प्रेमलता ने नामांकन दाखिल किया। वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल से आलापुर से शैलेन्द्र कुमार ने नामांकन किया। मौलिक अधिकार पार्टी से कटेहरी से रघुपति विश्वकर्मा तथा कटेहरी से ही दाताराम यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक