लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी पंहुचे लीला देखने
भास्कर ब्यूरो
नई दिल्ली। जमुनापार में कड़कड़डूमा सीबीडी ग्राउंड में आयोजित श्री बालाजी रामलीला में चौथे दिन रामराज्य के अभिषेक की सूचना सुनकर अयोध्या में समस्त जनता खुशी से झूम उठी। भगवान राम के अभिषेक के मंचन को देख दर्शक भावविभोर हो गए। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी मौजूद थे।
श्री बालाजी रामलीला कमेटी के प्रधान रमेश शर्मा ने बताया राम रामलीला के चौथे दिन रामराज्य के अभिषेक की सूचना सुनकर अयोध्या में समस्त जनता खुशी से झूम उठी। इसके बाद दशरथ संवाद, केकई को राम के वनवास जाने के लिए आदेश देना, तभी राम का कौशल्या से वनवास आगमन के लिए आदेश लेना, सुमित्रा और लक्ष्मण का आना, सुमित्रा का लक्ष्मण राम सीता जाने के जाने के लिए भेजना, दशरथ का विलाप, राम सीता और लक्ष्मण का दशरथ को रोता हुआ 14 वर्ष के लिए वनवास जाना, महाराज दशरथ का मरण तक की लीला दिखाई गई।
महामंत्री राम किशोर गुप्ता के अनुसार लीला देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भारत सरकार, अखिल भारतीय धर्म प्रचारक एवं सहसंयोजक श्याम सुन्दर व विभिन्न अतिथि के रूप में अन्य विशिष्ट लोग लीला उपस्थित रहे।