छत्तीसगढ़ की तर्ज पर यूपी में भी पत्रकार सुरक्षा कानून व मीडिया आयोग का गठन किए जाने की मांग की

प्रेस क्लब नागल की बैठक में धूमिल होती पत्रकारिता पर जताई चिंता

भास्कर समाचार सेवा सहारनपुर नागल. प्रेस क्लब नागल के तत्वावधान में आयोजित एक बैठक में वरिष्ठ पत्रकार मनसब अली परवेज ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता का समय बदल चुका है। हाईटेक होती पत्रकारिता में कुछ ऐसे लोग भी मीडिया में घुस आए हैं जिनके कारण पत्रकारिता बदनाम हो रही है, उन्होंने ऐसे पत्रकारों से सावधान रहने की अपील की। अजय अग्रवाल ने कहा कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संपादकों को पत्रकार बनाने से पहले उसकी योग्यता का आंकलन करना चाहिए। ताकि पीत पत्रकारिता पर अंकुश लगाया जा सके।
सुनील चौधरी ने कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ राज्य में भूपेश बघेल सरकार द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया गया है उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल श्रीमती आनंदीबाई पटेल पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि देश में प्रेस काउंसिल की तर्ज पर प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया का संयुक्त रुप से मीडिया आयोग का गठन किया जाए। देश में पत्रकार रजिस्टर बनाया जाए और ग्रामीण क्षेत्रीय पत्रकारों को भी जिला व तहसील स्तरीय मान्यता प्रदान की जाए। जनपद स्तर पर एक मीडिया सेंटर का गठन किया जाए व 60 वर्ष से ऊपर के पत्रकारों को अन्य राज्यों की तरह पत्रकार पेंशन सरकार द्वारा दी जाए। इन सभी मुद्दों को देशभर में ग्रामीण स्तर के पत्रकारों को भी लाभ दिलाते हुए लागू किया जाए।
इस अवसर पर मनसब अली परवेज (शाह टाइम्स), अजय अग्रवाल (पंजाब केसरी), ओमप्रकाश जैन (हिंदुस्तान), सुनील चौधरी (जनवाणी) राहुल नौसरान (दैनिक जागरण), संजीव विश्वकर्मा (राष्ट्रीय सहारा), एसडी गौतम (दैनिक भास्कर), ललित शर्मा (युग रिपोर्टर), लिटिल शर्मा (बिंदास अक्स), मोमीन अली (स्पेस प्रहरी), अजीत त्यागी (शाह टाइम्स तल्हेडी), कुलदीप कश्यप (जनवाणी तलहेड़ी), संजय भट्टी रोहिल कुमार (एसजेड न्यूज़), मनोज कुमार (कैमरामैन), कुलदीप सैनी (न्याय परिक्रमा), राकेश पहलवान व राजेश राणा समेत आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले