
साहिबाबाद : नदीम चौधरी
साहिबाबाद विधानसभा के शालीमार गार्डन स्थित दयानंद पार्क आवासीय परिसर में विधायक सुनील शर्मा का भव्य स्वागत समारोह सभी आरडब्लूए के अध्यक्ष, पदाधिकारी, सभी भाजपा कार्यकर्ताओं वरिष्ठ नागरिकों ने मिलकर किया। जिसमें उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत और सुनील शर्मा को सर्वाधिक वोट मिलने पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की। वही सुनील शर्मा ने भी वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति व सभी कार्यकर्ताओं व स्थानीय निवासियों को माला व गले में भाजपा का पटका पहनाकर उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि यह जीत एक-एक कार्यकर्ता की है और उत्तर प्रदेश में हर प्रकार का विकास जारी है जिससे उत्तर प्रदेश की दिशा बदलने वाली है। कार्यक्रम के अंत में दयानंद पार्क आर.डब्ल्यू.ए के अध्यक्ष संजय शर्मा व महासचिव रवि भूषण ने सुनील शर्मा को अपने क्षेत्र मे होने वाले कार्यों के लिए ज्ञापन भी दिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से संजय शर्मा, रवि भूषण, नितिन पंडित, राजन आर्य, एस. के. गौड़, सुधीर मलिक, इंदु तोमर, सुनीता शर्मा, सुनीता चौहान, नीतू प्रकाश, रेनू गुप्ता, पवन रेडी , राजपाल सिंह, उदित शर्मा, देवव्रत तिवारी, उमेश जैस्वाल , पवन शर्मा, आकाश चौधरी, विकास मावी, जे.पी शर्मा, सुशील भसीन, संजय सिंह, अजीत यादव, साधना पांडे , नरेश देवरानी, सोनू बंसल, पी. के त्यागी, रामनरेश , आदेश तिवारी , सत्येंद्र कुमार, अनूप खन्ना, सुमित सक्सेना, सब्यसाची घोष, गौरव शर्मा, अतुल, दिनेश जैन, पवन शर्मा, रवि प्रकाश, राम प्रकाश, पवन सिंह ऋषि राज, रामवीर, नवनीत शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।