डीजी जेल आननद कुमार के आदेश पर जेलों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत

चित्रकूट और बरेली के बाद जेलों में होने लगी बंदियों की मॉनिटरिंग मिलाई पर आने वाले लोगो की बॉडी टोनर कैमरे से हो रही निगरानी डासना की जेल में व्यवस्था दुरुस्त

भास्कर समाचार सेवा गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश जेलो के डीजी आनंद कुमार के निर्देश पर प्रदेश की जेलों में जहां बंदियों की हार्ड क्रिमनल बंदियों की मॉनिटरिंग हो रही है। वही मिलाई पर आने वाले लोगो पर भी निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की सबसे हाईटेक जिला जेल कहलाने वाली डासना की जिला जेल में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त और मजबूत दिखाई दी। जानकारी के अनुसार बता दें कि दैनिक भास्कर संवाददाता एम जे चौधरी के द्वारा डासना जेल की मिलाई सहित व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो देखा कि डासना की जिला जेल में सुरक्षा जहां मजबूत दिखाई दी है। वही भिलाई पर आने वाले बंदियों पर भी खासतौर पर बॉडी टोनर कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। यानी कि आधार कार्ड से लेकर पहचान पत्र की जांच पड़ताल कर बंदियों से उनके परिजनों को मिलवाया जा रहा है। लिहाजा व्यवस्था और जेल सुरक्षा अलर्ट मोड़ पर है और जेल मंत्री एवं डीजी जेल के आदेशों का पालन बखूबी डासना जिला जेल के जेल प्रशासन करते हुए दिखाई दिये। जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के दिशा निर्देश पर जिलों की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए हार्ड क्रिमिनल टाइप के बंदियों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है और शासन के आदेश पर बंदियों से मिलने आने वाले परिजनों की भी निगरानी कैमरे के द्वारा की जा रही है। मिलाई केंद्र पर आने वाले सभी परिजनों के आधार कार्ड और पहचान पत्र के साथ फोटो का मिलान भी किया जा रहा है। जिससे की व्यवस्था भी दुरुस्त रहे और सुरक्षा भी अलर्ट रहे। इसी के तहत जेल प्रशासन से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारियों को भी खासतौर पर दिशा निर्देश दिए गए हैं । शासन की मंशा के अनुरूप जेल प्रशासन द्वारा तमाम तरह के कार्य किए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें