
- अधिकारियों ने निरीक्षण करते हुए स्टॉक रजिस्टर भी किया चेक
सिकंदराबाद, बुलंदशहर। आगामी त्योहारों के मध्य नजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के आदेश पर क्षेत्राधिकार सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह उप जिला अधिकारी संतोष कुमार व आबकारी निरीक्षक शालिनी द्वारा क्षेत्र में अभियान चलाकर पुलिस फोर्स के साथ शराब की दुकानों की चेकिंग की।
चेकिंग के दौरान शराब के ठेकों के निरीक्षण करते हुए वहां पर उनका स्टॉक रजिस्टर भी चेक किया एवं शराब की बोतलों को आबकारी विभाग के ऐप से स्कैन करके चेक किया गया इस दौरान दुकानों को संचालकों को निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार की अनियमितताएं पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।