
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर ।विवेक काॅलेज में आज विवेक स्पोर्टस लीग 2023 के दूसरे दिन का शुभारम्भ महाविद्यालय के चैयरमेन अमित गोयल, सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अग्रवाल फाइनेस एडवाइजर अनिल शर्मा के द्वारा संयुक्त रुप से खेल ध्वतारोहण करके किया।
आज दूसरे दिन बैडमिंटन व शतरजं प्रतियोगिताओं के साथ एथलेटिक्स की फील्ड एण्ड ट्रैक प्रतियागिताऐ संपन्न हुई। 100 मी फर्राटा में कु0 प्रियंका ने प्रथम, दिव्यांशी ने द्धितीय व खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मी फर्राटा बालक वर्ग में अली ने प्रथम, प्रिस ने द्धितीय व पौरुष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पैन्थर की गुनगुन ने 200 मी0 व 400 मी0 दोनो प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में प्रियंका, दिपांशी व सानिया विजयी रहे। गोला फेंक मे अनुष्का ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि चक्का फेंक में सरबजीत कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग में 400 मी0 व 800 मी0 दौड में बुल्स के अवनीश कुमार अब्बल रहे। लम्बी कूद में पैन्थर के अभय ने सबसे लम्बी छलांग लगाई। गोला फेंक मे टाइगर के मयंक राठी ने सबसे दूर गोला फेककर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि चक्का फेंक मे सजल को प्रथम व सूर्यप्रताप को दूसरा व सतेन्द्र को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग की रीले दौड पैन्थर ने जीती जबकि बालिका वर्ग मे रिले दौड में लायन्स अब्बल रहे।
बैडमिंटन सिंगल प्रतियोगिता मे अवनीश व रिदम ने फाइनल में प्रवेश किया जबकि बालिका वर्ग में वृन्दा व दिव्या फाइनल में पहुचीं। डवल्स मुकाबलो में बालक वर्ग में पैन्थर व बुल के बीच फाइनल होगा तथा बालिका वर्ग मे फाइनल मुकाबला पैन्थर व टाइगर के बीच होगा।
शतरंत के खेल में लायन्स के मौ0 फईम टाइगर के अजहद पैन्थर के वंश तथा कादिर ने सेमीफाइनल में जगह बनायी।
महाविद्यालय के स्पोर्टस आफिसर डा0 मुकल जटलान, ने बताया कि कल क्रिकेट प्रतियोगिताऐ भी शुरू हो जायेगी।
कार्यक्रम में प्राचार्य डा. दीप्ती डिमरी, डा. राजीव चैधरी डा. सौरभ शर्मा. डा. संजय कुमार त्यागी, डा0 मीना चैधरी, डा0 दरक्षा बारी, डा0 पुष्पा जोशी, डा जय सिंह, काॅलेज कोर्डिनेट डा हितेश शर्मा, डा. विशाल चैहान ,डा0 रमीज इकबाल, अंकित कुमार, प्रदीप शर्मा, प्रांशु कुमार, विश्वजीत सिहॅ विशाल कुमार तथा रिजवान अहमद आदि का सराहनीय सहयोग रहा।














