
लूट के बाद बदमाशों की बाइक नहीं हुई स्टार्ट, अपनी छोड़ी पीड़ित की लेकर हुए फरार
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के हैदर गढ़ी के पास बाइक सवार बदमाशों ने बाइक से आ रहे देवर भाभी को तमंचे के बल पर आतंकित कर कुंडल और अंगूठी लूट ली और फरार हो गए पीड़ित ने लूट की सूचना पुलिस को दी।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात चंद्रावली निवासी जैन आवाज की पत्नी व उसका भाई मेहर उद्दीन बाइक से नोएडा से अपने गांव लौट रहे थे रात्रि में जैसे ही वे वीर खेड़ा स्थित हाईवे स्थित हैदरगढ़ बम्बे के पास पहुंचे तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली और तमंचे के बल पर आतंकित करते हुए उनसे दो अंगूठियां और कुंडल लूट लिए। और फरार हो गए पीड़ित ने किसी तरह लूट की सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए कांबिंग की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। लूटपाट करने के बाद बाइक सवार बदमाशों की बाइक कुछ काटना भी तो बताया जा रहा है कि वह पीड़ित की बाइक ले गए और अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस बाइक के मालिक की तलाश में जुट गई है