
जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अनूठी पहल
सभी वर्गों के सहयोग से बढ़ेगा मतदान का प्रतिशत
गाना-बजाना के साथ डांस कर मतदाताओं को जागरूक किया
बांदा। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। मतदान के दिन को नागरिक महोत्सव के रूप में मनायें और समाज के सभी वर्गों के लोग अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने यह विचार कलेक्ट्रेट प्रांगण में किन्नरों की रैली का शुभारम्भ पर व्यक्त किये। जनपद में 75 प्रतिशत प्लस मतदान कराने के लिए ‘दुवाओं की झोली, किन्नरों की टोली’ थीम पर किन्नरों के माध्यम से जागरूकता रैली रामलीला मैदान से प्रारम्भ होकर महेश्वरी देवी मन्दिर, कोतवाली रोड, मनोहरी गंज, शंकरगुरू चौराहा, गल्ला मण्डी, गूलरनाका, बाबूलाल चौराहा, बंगालीपुरा, बस स्टैण्ड होते हुए कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई। जागरूकता रैली में लगभग चार किलोमीटर पैदल मार्च किया गया। जागरूकता रैली में किन्नरों के साथ-साथ महिला अध्यापिकाओं, अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। रैली में ‘वोट करेंगे-वोट करेंगे, दारू-मुर्गा पर चोट करेंगे’, ‘23 फरवरी को वोट करेंगे, लोकतंत्र मजबूत करेंगे’, ‘नोट भेंट पर चोट करेंगे, निर्भय होकर वोट करेंगे’, ‘भय लालच बिन वोट करेंगे, घूंघट की ओट से वोट करेंगे’, ‘सारे काम छोड़ दो, 23 फरवरी को वोट दो’, ‘पहले मतदान फिर जलपान’, ‘सारे काम छोड़ देई, चला सखी वोट देई’, ‘बांदा जनपद का ऐलान, प्लस 75 हो मतदान’, ‘दादी-दादी बूथ पे जाना, अपना वोट डाल के आना’, ‘मम्मी-पापा बूथ पे जाना, अपना वोट डाल के आना’, ‘सारे काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो’, ‘नशे से न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से’ नारे लगाये गये।