एक बार फिर चली जियो की आंधी, ग्राहकों के लॉच किया पावरफुल प्लान…

नयी दिल्ली ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक आकर्षक आॅफर लाने वाली मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो अब अपने उपभोक्ताओं के वास्ते लंबी अवधि के विशेष टैरिफ प्लान लाई है। जियोफोन मानसून हंगामा आॅफर के तहत यह प्लान छह और तीन महीने की अवधि के हैं। छह माह के प्लान के लिए उपभोक्ता को 594 रुपए का भुगतान करना होगा और इसकी वैधता अवधि 168 दिनों की होगी। यह असीमित डाटा प्लान है जिसमें ग्राहक को रोजाना आधा जीबी हाई स्पीड 4जी डाटा मिलेगा। इसके बाद भी ग्राहक को डाटा तो चलता रहेगा पर स्पीड 64 केबीपीएस हो जायेगी। दूसरा प्लान भी छह माह के प्लान जैसा ही है।

यह 297 रुपए का है जो 84 दिन की वैधता वाला होगा। दोनों ही प्लानों में ग्राहक को फ्री वायस कालिंग। फ्री एसटीडी प्रतिमाह 300 एमएमएस और जियो के सभी ऐप फ्री उपलब्ध होंगे। जियो फोन उपभोक्ताओं के लिए अभी तक कोई भी लंबी अवधि का प्लान उपलब्ध नहीं था।

कंपनी का कहना है कि जब से जियोफोन पर फेसबुक, व्हाट्सअप, यूट्यूब और सोशल मीडिया एप की सुविधा मुहैया कराई गई है तब से ही लंबी अवधि के प्लान की जरुरत महसूस की जा रही थी । कंपनी उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर लंबी अवधि के नये प्लान लायी है। कंपनी ने जियो फोन के लिए पुराने मासिक प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक