
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सहपऊ। जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन, अलीगढ़ सुदर्शन सिंह व जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना सहपऊ अंतर्गत ग्राम लोधायी, मेहरारा व सुल्तानपुर में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही की गई। इस दौरान रहीस पाल पुत्र भोजराज निवासी ग्राम लोधई थाना सहपऊ को 22 पौवे देशी मदिरा ब्रांड गोल्डन बॉर्डर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली सहपऊ में आबकारी अधिनयम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई। इस दौरान ग्राम लोधई में चौपाल के माध्यम से लोगों को अवैध, सस्ती व नकली मदिरा के सेवन से जनस्वास्थ्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया गया एवं उनसे अपील की गई कि यदि उनके गांव या आस पास कही भी कोई ब्यक्ति अवैध शराब बना रहा हो या बेंच रहा हो तो सूचना अविलंब आबकारी व पुलिस को दे। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। कार्यवाही के दौरान उक्त अधिकारियों के साथ निरीक्षक पुलिस ओम प्रकाश सिंह, प्रभारी कोतवाली सहपऊ, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 कृष्ण मुरारी सिंह, वरिष्ट उप निरीक्षक इजहार अहमद कोतवाली सहपऊ मय टीम उपस्थित रहे।












