नवीन मण्डी से धान के कट्टे चुराते एक को पकड़ा


– कई दिनों से चोरी को दे रहा था अंजाम
किशनी/मैनपुरी- नगर पंचायत के गांव न0 मंगद के पास स्थित नवीन मण्डी से पिछले कई दिनों से धान के कट्टे चोरी हो रहे थे। चोरी के कारण आढतिये काफी परेशान थे पर चोर पकड़ में नहीं आ रहा था। कई बार हो चुकी चोरियों से मण्डी में तैनात होमगार्डस के जवान भी काफी परेशान थे।
शनिवार की सुबह करीब चार बजे ड्यूटी पर तैनात राकेश चन्द्र, गजेन्द्र सिंह तथा राम किशोर को एक ब्यक्ति कुछ संदिग्ध लगा।

उन्होंने चुपचाप उसका पीछा किया तो पाया कि उक्त ब्यक्ति धान का कट्टा अपनी पीठ पर लाद कर मण्डी की चारदीवार के पीछे पटक रहा था। होमगार्डस ने उसे दौड़कर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम रोशनलाल जाटव पुत्र रामस्वरूप निवासी असैंधी बताया। होमगार्डस के जवानों ने बाद में आढतिया विजय कुमार जिनकी जितेन्द्र कुमार एण्ड ब्रदर्स के नाम से फर्म है उनको सूचना दी। उन्होंने अपने दो कट्टे चोरी होने की बात बताई। विजय का कहना है कि इसके पहले भी उनकी दो बार चोरी हो चुकी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़कर थाने ले आई और लिखापढी के बाद उसे जेल भेज दिया। चोर पकडे जाने के बाद आढतियों ने संतोष की सांस ली।

खबरें और भी हैं...