जनपद में बुधवार को दो अलग अलग दुर्घटनाओं में एक कांवड़िए की मौत हो गई जबकि दो कांवड़िए घायल हो गए। दोनों जगहों पर गुस्साए कांवड़ियों ने रोड पर बैठकर जाम लगा दिया जिससे यातायात प्राभावित हो गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और समझा बुझाकर रोड़ से जाम खुलवाया। जिससे यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सका।
अल्हागंज थाना क्षेत्र के गांव गोरा मोड पर पांचाल घाट फर्रुखाबाद से गोला गोकर्ण नाथ के लिए जा रही कांवड़ियों से भरी ट्राली को पिकअप ने टक्कर मार दी,जिससे ट्राली पर बैठे दो कावड़िया शनि पुत्र साधू एवं अमन सिंह ब पोहप राम से घायल हो गए। इसमें अमन सिंह का मोबाइल भी टूट कर चकनाचूर हो गया।जानकारी के अनुसार थाना कायमगंज क्षेत्र के बारा बिट्टू गांव के किसान पिकअप संख्या UP 76T 1529 से अपनी मूंगफली की फसल बेचने जलालाबाद मंडी आ रहे थे इसी दौरान गोरा मोड पर यह हादसा हो गया जिसमें दो कांवड़िए घायल हो गए।
पिकअप चालक टक्कर मारने के बाद वहां से गाड़ी भगा लाया, उसका पीछा करते हुए कांवड़ियों ने जलालाबाद आ गए और उन्होंने पिकअप गांव गुनारा मोड पर पकड़ लिया और पिकअप के ड्राइवर चरण सिंह की जमकर पिटाई कर दी। लोगों के हस्तक्षेप के बाद ड्राइवर चरण सिंह मौके से जान बचाकर भाग गया। सूचना पर जलालाबाद की पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने मौके पर पहुंचकर कावड़ियों को समझा बुझाकर मामला शांत किया।वही जलालाबाद पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर पिकअप को थाना अल्हागंज के लिए भेज दिया। वहीं कांवड़ियों की तरफ से पिकअप चालक के खिलाफ तहरीर दी गई है। अल्हागंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
“”खुटार में रोडवेज बस की टक्कर से कांवड़िया की मौत””
खुटार थाना क्षेत्र में बुधवार को रोडवेज बस की टक्कर से कांवड़िया की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए कांवड़ियों ने लखीमपुर पीलीभीत हाईवे को जाम कर दिया। और कांवड़िया के शव को सड़क पर रखकर कर नारे बाजी करने लगे। उक्त कांवड़िया गोला गोकर्णनाथ जल लेकर जा था। जिसे रोडवेज बस ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। खुटार थाना क्षेत्र के गोला पीलीभीत हाईवे पर हुई।
सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रोड़ पर बैठे कांवड़ियों और परिजनों को समझाया और रोडवेज बस चालक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर बस को कस्टडी में ले लिया। पुलिस के मुताबिक घटना थाना खुटार बॉर्डर पूरनपुर गोला मार्ग पर हुई जहां ग्राम चमराबोझी के रहने वाले सर्वेश कुमार जो गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर पर जल अर्पित करने के लिए कांवड़ लेकर जा रहा था। इसी दौरान रोडवेज बस की टक्कर से उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मामले को शांत करके शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पीएम के लिए भेज दिया। पुवायां क्षेत्राधिकारी में पंकज पंत ने बताया कि सम्बंधित बस चालक पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।