कोरोना से शहर में फिर एक मौत, परिवार में मचा कोहराम

प्रतापगढ़। कोरोना का संक्रमण शहर से लेकर गांव तक फैलता जा रहा है। शहर में तो रोज कोई न कोई कोरोना से मौत हो रही है। नगर के सियाराम कालोनी निवासी सुरेश चंद्र चैरसिया का रविवार की भोर में कोरोना से मौत हो गई।

बताया गया कि वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। दो दिन पहले उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया था। आज भोर में तीन बजे उनका देहान्त हो गया। उनके निधन से परिवार में कोहराम मच गया। इसके अलावा नगर के प्रमुख पत्रकार अमितेन्द्र श्रीवास्तव के सीने में इंफेक्शन की शिकायत पर उन्हें स्वरुपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्रकारों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है। बता दें कि सियाराम कालोनी में अब तक चार मौतें हो चुकी हैं। इसके अलावा जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शनिवार को सर्वाधिक 456 लोगों के संक्रमित होने की खबर से स्वास्थ्य महकमा भी हतप्रभ है। स्वास्थ्य विभाग ने एलर्ट घोषित किया है।

खबरें और भी हैं...