पिकअप की चपेट में आकर एक की मौके पर ही मौत, बुग्गी चालक गंभीर रूप से घायल, रेफर


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।
नजीबाबाद कोटद्वार मार्ग पर स्थित गंग नहर के समीप पिकअप गाड़ी की चपेट में आकर एक मजदूर व भैंसे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे समुचित उपचार के लिए बिजनौर के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 8:00 बजे सनी पुर की गंग नहर पर नजीबाबाद से तेज रफ्तार से जा रही एक पिकअप गाड़ी डीएल/ आईएल2621 जैसे ही गंग नहर के पास पहुंची सभी ड्राइवर को नींद की झपकी लग गई जबकि नींद के चलते चालक स्टेरिंग से अपना नियंत्रण खो बैठा। जिसके चलते वीरेंद्र कुमार के क्रेशर पर काम करने वाले मजदूर दौलत राम जो कि सुबह सुबह नित्य कर्म के लिए जा रहा था। पिकअप ने उसे कुचल दिया ।उसके बाद चालक घबरा गया और चालक ने समीपवर्ती गांव समीपुर से ईटों से भरी भैंसा बुग्गी ला रहे समीपुर निवासी सादमान पुत्र नफीस की बुग्गी में टक्कर मार दी। जिससे बुग्गी के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही गंग नहर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत ही पिकअप ड्राइवर को अपने कब्जे में लिया तथा घायल क्रेशर मजदूर दौलत राम को व सादमान को तुरंत पूजा अस्पताल पहुंचाया। जहां पौड़ी गढ़वाल निवासी दौलत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया और उसे मंडी समिति मे खडा करा दिया तथा चालक को पुलिस थाने ले आई। समाचार लिखे जाने तक बुग्गी चालक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच चुके थे ।परिजन बुग्गी चालक को बिजनौर इलाज हेतु ले गए। टक्कर में बुग्गी का भैंसा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। ज्ञातव्य हो कि दौलत राम ( पौड़ी गढ़वाल )का मूल निवासी था तथा वह स्थानीय बिरेंद्र कुमार एंड संस के क्रेशर में मजदूरी पर काम करता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक