दिल्ली से इंदौर जा रही बस पलटने से एक बच्ची की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Seema Pal

बुधवार को दिल्ली से इंदौर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में तीस यात्री सवार थे। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है जबकि 20 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की जानकारी है।

बता दें कि यह हादसा मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 552जी पर सुसनेर पुलिस थानान्तर्गत कीटखेडी जोड के पास हुआ। जहां बिजली ग्रीड के समीप तीस यात्रियों को ले जा रही बस अचानकर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक बच्ची नीचे दब गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। मृतिका को जेसीबी मशीन से निकाल गया। अभी 20 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है।

वहीं सभी घायलों को उपचार के लिए सुसनेर स्थित शासकीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसके बाद चिकित्सकों ने घायलों को बेहतर इलाज के लिए आगरमालवा के जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें