11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक घायल

भास्कर समाचार सेवा

रामपुर/सैफ़नी। थाना क्षेत्र के ग्राम कासम नगला में शुक्रवार को ग्रामीण 11 हजार की हाईटेंशन लाइन में करंट आने पर हुआ घायल।प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित के घर के बराबर से गुजर रही 11 हजार की हाईटेंशन लाइन पर हैंडपंप का सरिया टकराने से करंट का झटका लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। विस्तृत जानकारी के अनुसार ग्राम कासम नगला निवासी उदय राज पुत्र बाबूराम जब प्रातः अपने हैंड पंप पर पानी लेने गया तो हैंडपंप खराब हो गया। जिस पर उसने हैंडपंप की खराबी को दूर करने के लिए हैंडपंप का सरिया बाहर निकाला लगभग 20 फीट लंबा सरिया घर के ऊपर गुजर रही 11 हजार की हाईटेंशन विद्युत लाइन से टकरा गया । जिससे ग्रामीण को विद्युत के झटके लगे और वहीं पर अचेत हो कर गिरने के कारण उसके सिर पर गंभीर चोटें लगी क्षेत्र में जल स्तर अधिक नीचे होने के कारण नल की मशीन का सरिया लगभग 20 फुट लंबा था। परिजनों ने आनन फानन में निजी चिकित्सालय में दिखाया। ग्रामीणों का आरोप है कि पूरे गांव में आज भी 11 हजार की खुली लाइन है जिस पर छोटे-छोटे ट्रांसफार्मर रखकर विद्युत आपूर्ति दी जाती है जबकि गांव में मकान और विद्युत लाइन की ऊंचाई एक समान हो गई है। जिसके कारण आए दिन गांव में कोई ना कोई घटना घटती रहती है विद्युत विभाग का इस और कोई ध्यान नहीं है। जबकि अधिकांश स्थानों पर केविल वाली लाइन हो चुकी है लेकिन कासम नगला गांव में आज भी नंगी हाई टेंशन लाइन के सहारे, खतरे में अपनी जिंदगी गांव वाले गुजार रहे हैं विद्युत विभाग के अधिकारी इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें