भास्कर समाचार सेवा
शिकोहाबाद। रविवार दोपहर तीन बजे मैनपुरी रोड पानी की टंकी के पास सवारी लेकर भारौल जा रहे एक आटो में कार की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं चार अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। वही घायलो को फिरोजाबाद भर्ती कराया है ।
रविवार दोपहर तीन बजे मैनपुरी चौराहा से भारौल सवारी लेकर जा रहे एक आटो में मैनपुरी रोड पानी की टंकी के पास एक स्विफ्ट कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे आटो ने कई पलटे मारकर दूर जा गिरा जिसमें सवार नगला केबल निवासी सत्यवीर 50 पुत्र बिहारी लाल की मौके पर ही मौत हो गई। वही फिरोजाबाद महावीर निवासी एक ही परिवार के मधु जैन, अशंु जैन, पदम चन्द्र जैन और बाबी जैन गंभीर रूप से घायल हो गये। ये सभी लोग भरौल जा रहे थें वही मृतक सत्यवीर मजदूरी कर अपने घर जा रहा था। घटना के बाद लोगो की भीड़ जमा हो गई। वही कार चालक कार छोडकर फरार हो गया। सूचना परपहुचीं पुलिस ने शव को फिरोजाबाद पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। और घायलो को सरकारी ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है।
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि एक कार ने आटो में टक्क्र मार दी। जिसमे एक मजदूर की मोत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। कार को कब्जे में ले लिया गया है। वही तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।