
भास्कर समाचार सेवा साहिबाबाद ।थाना टीला मोड़ पुलिस ने बीती रात एक सशस्त्र मुठभेड में एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके एक अवैध तमंचा तथा लूट के 6 मोबाइल ,एक बाइक व बरामद की है।
एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि थाना टीला मोड़ पुलिस भोपुरा किराए के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश दिल्ली की ओर से आने वाला है इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस बदमाश के आने का इंतजार कर रही थी तभी एक मोटरसाइकिल सवार आता हुआ दिखाई दिया और पुलिस की चेकिंग को देख कर लो निकोर भाग लिया पुलिस पार्टी द्वारा बाइक सवार का पीछा किया गया। पीछा करने पर बाइक सवार कोयल एन्कलेव के पास खाली मैदान मे घुस गया। जहां उसकी बाइक अनबैलेंस हो गई और वह मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया। अपने को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फांयरिग शुरु कर दी। इसके जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षा फायरिंग की गई। इस जवाबी कार्रवाई में पुलिस पार्टी के गोली बाइक सवार के दाहिने पैर में लगी और वह वहीं गिर गया।
पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद जान उर्फ अज्जू निवासी 3187 नंद नगरी दिल्ली बताया। घायल आरोपी को पुलिस द्वारा उपचार के लिए सीएचसी लोनी में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी पर एनसीआर के विभिन्न थानों में लगभग 03 दर्जन से अधिक मुकदमे क्षेत्र मे चोरी, लूट और हत्या आदि के दर्ज हैं।
पुलिस ने बदमाश के पास से लूट के 6 मोबाइल फोन एक 315 बोर का तमंचा एक खोखा एक कारतूस पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।