सरदार पटेल इंटर कॉलेज में एक हजार किशोर किशोरियों को हुआ टीकाकरण..

कैसरगंज/बहराइच। सरदार पटेल इंटर कॉलेज कैसरगंज में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के आदेश के अनुसार 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों का कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा लगभग एक हजार कोविड़ टीकाकरण किया गया। उक्त अवसर पर सरदार पटेल इंटर कालेज के डारेक्टर पवन सिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे महत्वपूर्ण एवं सफल उपाय है। हमारे देश में अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा रहा था। यह हर्ष का विषय है कि 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण प्रारंभ हुआ जिसके क्रम में सरदार पटेल इंटर कालेज में जिलाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा उच्च टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जो कि अति महत्वपूर्ण है। हम यह आशा करते है कि जल्द ही 15 वर्ष से कम आयु वाले किशोरों का टीकाकरण भी प्रारंभ होगा और हम सब जल्द ही कोरोना की इस महामारी से छुटकारा पाएंगे। टीकाकरण के पश्चात भी हम सब को सरकार द्वारा निर्धारित कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करना आवश्यक है। इन्हीं उपायों के जरिए हम इस महामारी से छुटकारा पा सकेंगे। शिविर में शिक्षक सौरभ शुक्ला ,अनिल कुमार पाठक, महेंद्र सिंह, सुजीत कुमार एवं अन्य शिक्षकों ने छात्रों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया एवं उक्त टीकाकरण में अपना सहयोग प्रदान किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक