भास्कर समाचार सेवा
रमाला/बागपत। बृहस्पतिवार को कासिमपुर खेडी रेलवे स्टेशन के पास जनता एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर बिना पोस्टमार्टम करायें शव परिजनों को सौंप दिया। मर्तक के परिजनों ने बताया कि किशनपुर बराल निवासी योगेश उर्फ़ टीनू पुत्र कलीराम (22)गांव में रहकर ही अपनी पढाई कर रहा था।बृहस्पतिवार की सुबह वह घर से शौच के लिए गया था।जब वह रेलवे लाइन पार कर रहा था तो उसका पैर फिसल गया जिससे वह जनता एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया।ट्रेन की चपेट में आने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।वहां पर खडे किसी ग्रामीण ने इस घटना की सूचना पुलिस ओर उसके परिजनों को दी।मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मर्तक युवक का पंचनामा भरकर परिजनों को पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया ओर परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव का अन्तिम संस्कार कर दिया।थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि मर्तक युवक अपने कानों में एयरफोन लगाए हुए था जिससे उसे ट्रेन आने का पता नहीं चला ओर उसकी चपेट में आ गया।