नई दिल्ली: चीन की बड़ी स्मार्टफोन विनिर्माता कंपनी वनप्लस जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 6T लॉन्च करने वाली है। अगर आप वनप्लस 6टीको खरीदने के लिए बेताब हैं और जल्द से जल्द उसके लॉन्च होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो कंपनी आपके लिए एक ऑफर लेकर आई है। कंपनी वनप्लस 6टी स्मार्टफोन को अमेरिका में 29 अक्टूबर को लॉन्च करेगी जबकि भारत में ये स्मार्टफोन 30 अक्टूबर को लॉन्च होगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को 30 से आगे बढ़ाकर 29 अक्टूबर कर दिया है। क्योंकि 30 अक्टूबर को अमेरिका में एप्पल का भी एक इवेंट है। बता दें कि वनप्लस ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 6 इस साल मई में लॉन्च किया था। इस ऑफर के तहत आप वनप्लस 6टी की भारत में ऑफिशल बिक्री से पहले ही इस फोन को पा सकते हैं। इतना ही नहीं, इसके साथ आपको गिफ्ट वाउचर व अन्य ऑफर भी मिलेंगे।
वनप्लस 6टी में कंपनी पहली बार अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देगी। साथ ही इस स्मार्टफोन 3.5 एमएम का जैक भी दिया जाएगा। स्मार्टफोन की मिली अन्य जानकारियों के मुताबिक इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 चीपसेट होगा और एक बेहतर लो लाइट कैमरा दिया जाएगा।
Calling the OnePlus community! Here's your chance to get the OnePlus 6T a day before everyone else along with Bullets Type C earphones and a gift voucher worth ₹1500, redeemable on @amazonIN
Register here 👉 https://t.co/Bvd1rgwTDt
More details 👉 https://t.co/jNA7U9pNdf pic.twitter.com/RErG31dRBg
— OnePlus India (@OnePlus_IN) October 27, 2018
वनप्लस 6टी में कंपनी वॉटरड्रॉप स्क्रीन डिजाइन दे सकती है। वनप्लस 6टी स्मार्टफोन बहुत हद तक वनप्लस 6 जैसा ही होगा या हो सकता है कंपनी इस स्मार्टफोन को थोड़ा छोटा डिसाइन दे। स्मार्टफोन को सिक्योर करने के लिए कंपनी इसमें गोरिल्ला ग्लास 6 दे सकती है।
वनप्लस 6टी स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर देगी, जो एडरेनो 630 जीपीयू पर काम करेगा। कंपनी इस स्मार्टफोन में 6जीबी और 8 जीबी का रैम दे सकती है, साथ ही वनप्लस 6टी में 128 जीबी और 256 जीबी का स्टोरेज विकल्प मिलेगा।
स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा होगा। जबकि फ्रंट में कंपनी 20 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। वनप्लस 6टी में कंपनी 3700 एमएएच की बैटरी दे सकती है, जो डैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस 9 पर काम करेगा।