विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु, दस नामांकन पत्र बिके
भास्कर समाचार सेवा
पौड़ी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे तथा एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को समस्त विधानसभाओं के नामांकन कक्षों, एमसीएमसी कंट्रोल रूम का निरीक्षण का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि नामांकन कक्ष के बाहर पैराडाइज तथा कूड़ादन रखना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि नामांकन कक्षाओं में कार्य कर रहे कार्मिक नियमित रूप से मास्क व सेनेटाइजर व का उपयोग करते रहे। उन्होंने कहा कि जिन जिन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र व नामांकन किया जा रहा है, उनकी जानकारी पंजिका में दर्ज करना सुनिश्चित करें। नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को छह विधानसभाओं में एक नामांकन हुआ तथा कुल दस नामांकन पत्र बिके।
पौड़ी और श्रीनगर से 3, चौबट्टाखाल और लैंसडाउन से 1, कोटद्वार से 2 नामांकन पत्र खरीदे गए। यमकेश्वर से कोई नामांकन पत्र नहीं खरीदा गया। विधानसभा कोटद्वार हेतु रोहित डंडरियाल ने नामांकन किया।
किसी ने नहीं भरा नामांकन
टिहरी। टिहरी में पहले दिन शुक्रवार को किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र जमा नहीं किया गया। नामांकन प्रक्रिया सुरक्षा व्यवस्था, कोविड गाइडलाइन परिपालन सहित समस्त व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया की कार्यवाही शुरू हो चुकी है, जो कि 22, 23, व 26 जनवरी को छोड़कर 28 जनवरी 2022 तक चलेगी।