प्रधानमंत्री आवास पात्रता सूची में चयन हेतु आरंभ हुई गांव में खुली बैठक, बनाया गया रोस्टर

[ प्रधानमंत्री आवास की गांव में होती बैठक ]

हरदोई । पीएम आवास ग्रामीण योजना में पात्रों के चयन को लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में खुली बैठकों का आयोजन आरंभ हो गया है। सीडीओ सौम्या गुरुरानी के निर्देश से परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण प्रेम प्रकाश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी 19 विकासखंड के खण्ड विकास अधिकारियों को अपने विकास खण्ड की प्रत्येक ग्राम पंचायत में सर्वे के उपरांत आवास में पात्र लोगों के चयन को लेकर खुली बैठक आयोजन के निर्देश दिए गए हैं।

इसके लिए विकासखंड स्तर पर सभी ग्राम पंचायत में बैठक का रोस्टर भी जारी किया गया है। सोमवार तीन फरवरी से बेहन्दर ब्लॉक से आरंभ हुई बैठक शतप्रतिशत ग्राम पंचायतों में बैठक होने तक चलेगा। बैठक में सभी ग्राम वासियों के साथ सेक्टर प्रभारी, पंचायत सचिव व सर्वेकर्ता अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। ग्राम वासियों में भ्रम की स्थिति न रहे, इसके लिए सभी ग्रामीणों को पात्रता की शर्तों की जानकारी देते हुए सर्वे में चिन्हित किए गए लोगों की जानकारी भी दी जाएगी।

ग्रामीणों से भी पूछा जाएगा, कौन-कौन से व्यक्ति पात्र हैं, अगर कोई व्यक्ति छूट गया है तो वह उसका नाम पात्रता बैठक में दिया जा सकेगा। बैठक में ग्रामीणों को ग्राम पंचायत में हुए सर्वे के दौरान चयनित लोगों के नाम पढ़कर भी सुनाए जाएंगे। परियोजना निदेशक ने बताया कि प्रथम चरण की बैठक 10 मार्च से पूर्व सभी ग्राम पंचायत में समाप्त हो जाएगी इसके उपरांत द्वितीय चरण की बैठक 20 मार्च से आरंभ होकर 25 मार्च को समाप्त होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन