जनता की खुली चेतावनी, कहा- अस्त्तित्व बचाओ ठोकर बनाओ का काम जल्द शुरू नहीं हुआ तो …

मंझारा तौकली के संघर्ष सेवा समिति के लोगो ने दिया एसडीएम कार्यालय पर ज्ञापन
क़ुतुब अन्सारी / अशोक सोनी :   जरवल ( बहराइच ) कैसरगंज व फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के मंझारा तौकली के 11सौ रेती के कटान पीड़तों ने आज संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार निषाद ने अन्य ग्रामीणों के साथ एसडीएम कार्यालय के स्टेनो के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिए गये ज्ञापन में दरसाया है की अस्त्तित्व  बचाओ ठोकर बनाओ का काम जल्द शुरू नहीं हुआ तो समिति एवं क्षेत्र की परेशान जनता शासन प्रशासन तक अपनी बात रखते हुए शालीनता से हम सब भूख हड़ताल करेंगे तथा आवश्यकता पड़ी तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे और अपने अस्तित्व के लिए आंदोलन भी करेंगे
जिसका उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का ही होगा सेवा समिति के प्रवक्ता सुरेश कुमार ने बताया बिरजा पकड़िया रोहित पुरवा भिरगू पुरवा देवनाथ पुरवा बलराज पुरवा 11 शो रेती मल्हन पुरवा चंद्रदेव पुरवा जगन्नाथ महतो पुरवा आदि गांव घाघरा की कटान से पीड़ित हैं अब तक गुलाब पुरवा हरिजन बस्ती गुडियन पुरवा समेत हजारों की आबादी वाले गांव घाघरा में समाहित हो चुके हैं
ना ही ठोकर बनाने का कोई उचित कदम उठाया गया है ना ही कटान पीड़ितों का जिनके घर खेत कट गया है कोई मुआवजा दिया गया लोग अपनी किस्मत को कोस रहे हैं शासन प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं मिली मजबूरी में हम लोगों को यह कदम उठाना पड़ा है समित अध्यक्ष अशोक कुमार निषाद ने बताया कैबिनेट मंत्री से लेकर जिला अधिकारी तक गांव को बचाने का ज्ञापन सौंप चुके हैं बावजूद इसके आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई कृष्ण मुरारी लक्ष्मी नारायण निषाद अवधेश कुमार राजभर चंद्र माधव ।
अंगद कुमार निषाद कमलेश चौहान संतलाल निषाद आदि ग्रामीणों ने आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का संकल्प लिया और अपनी सूत्रीय मांग को उपजिलाधिकारी कैसरगंज को ज्ञापन दिय जिसमें दर्शाया गया है बांध नहीं तो वोट नहीं हम लोगों का अस्तित्व खतरे में है 45 हजार की आबादी के घाघरा के मुहाने परआ गई है इस बार अगर समय रहते कोई उचित कदम नही उठाए गए तो बचे हुए गावो का भी अस्तित्व खत्म हो जायेगा इस लिए हम सब ने मिलकर चुनाव बहिस्कार का निर्णय लिया है और खिचड़ी भोज का भी बहिष्कार किया है एसडीएम स्टेंनो देविंदर कुमार ने बताया ग्रामीणों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेसित कर दिया गया । इस मौके पर दर्जनों गांवों के लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें