
- अभियान से पूर्व अतिक्रमण वाले क्षेत्र में स्थित गरीब व लाचार व्यक्ति का आवास किया जाए व्यवस्थित
देवरिया। जनपद में 15 मार्च से सार्वजनिक उपयोग की भूमि जैसे तालाब, चारागाह, वन, चकमार्ग, खेल के मैदान, खाद के गड्ढे, नहर की पटरी, विद्यालय, खलिहान व अन्य सामुदायिक स्थलों से अवैध कब्जा हटाने के लिए “ऑपरेशन कब्जा मुक्ति” अभियान चलाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत गरीब और लाचार व्यक्तियों के एकमात्र आवास को हटाने से पहले उन्हें अन्यत्र व्यवस्थित करने की कार्रवाई की जाएगी, जिससे किसी भी जरूरतमंद को परेशानी न हो। अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
अभियान के दौरान महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा किसी भी प्रकार की अभद्रता या पूर्वाग्रह से कार्रवाई नहीं होगी। अतिक्रमण हटाने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जाएगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और अभियान न्यायोचित तरीके से संचालित हो।