
भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एक साहसिक कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर जोरदार एयरस्ट्राइक की। इस ऑपरेशन में करीब 90 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। हमले के बाद सामने आई तस्वीरें और वीडियो इस बात की गवाही दे रहे हैं कि आतंकी अड्डों को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया गया है।
मुरीदके में लश्कर का मुख्यालय बना निशाना
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित मुरीदके इलाके की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें साफ देखा जा सकता है कि हवाई हमले के बाद वहां भारी तबाही हुई है। लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय को निशाना बनाया गया था। अस्पतालों के बाहर खड़ी एंबुलेंस और घायलों की अफरा-तफरी इस बात का संकेत देती है कि कई आतंकी घायल भी हुए हैं। वहीं, इलाके में पुलिस और सेना की भारी मौजूदगी से हालात की गंभीरता समझी जा सकती है।
मुजफ्फराबाद में भी जबरदस्त असर
मुजफ्फराबाद में भी भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक ने आतंक के बुनियादी ढांचे को हिला दिया। यहां एक मस्जिद को भी नुकसान पहुंचा, जिसका इस्तेमाल आतंकियों द्वारा रणनीतिक बैठकों के लिए किया जाता था। इस हमले के बाद से पाकिस्तान ने एलओसी पर गोलीबारी शुरू कर दी है, जिसके चलते भारतीय सीमा से लगे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
नौ बड़े आतंकी अड्डे किए ध्वस्त
भारतीय वायुसेना ने इस ऑपरेशन में कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें शामिल हैं:
- बहावलपुर (जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय)
- मुरीदके (लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय)
- गुलपुर
- भिंबर
- चाक अमरू
- बाग
- कोटली
- सियालकोट
- मुजफ्फराबाद
इन हमलों का मकसद था – आतंकवाद के केंद्रों को जड़ से खत्म करना, और यह संदेश देना कि भारत अपने नागरिकों और सीमाओं की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा।