किसने दिया था ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम? गुप्त बैठक में हो गई थी हमले की तैयारी

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए बीती रात पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद दिया था।

सूत्रों के अनुसार, इस सैन्य कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के नौ ठिकानों को मिसाइल हमलों से तबाह किया गया है। माना जा रहा है कि इस ऑपरेशन में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, पहलगाम हमले के लगभग 15 दिन बाद यह कार्रवाई की गई है। पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ कई गुप्त बैठकें की थीं। इन बैठकों में प्रधानमंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया था कि पहलगाम हमले में आतंकियों ने कई महिलाओं को विधवा किया और पुरुषों को मारकर उनके जीवन से ‘सिंदूर’ हटाया है। उन्होंने इस क्रूरता का जोरदार जवाब देने के लिए बड़ी सैन्य कार्रवाई का निर्देश दिया था।

इसी भावना को दर्शाने के लिए इस सैन्य ऑपरेशन का नाम ‘मिशन सिंदूर’ रखा गया।

हालांकि, इस ऑपरेशन के संबंध में भारतीय सेना या सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस कार्रवाई की विस्तृत जानकारी और इसके परिणामों का अभी इंतजार है।

यह भी पढ़े : भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर : हमले से पहले रात 1:28 बजे किया था पोस्ट- ‘स्ट्राइक के लिए तैयार’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले