‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ‘ताजमहल’ पर खतरा, अचानक बढाई गई सुरक्षा

आगरा। भारतीय सेना के पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई एयर स्ट्राइक को बड़ा हमला माना जा रहा है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम में हुए आतंकी हमला का बदला ले लिया गया है। लेकिन इस हवाई हमले के बाद उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल पर खतरा मंडरा रहा है। ताजमहल में अचानक से आज सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

आगरा में प्रशासन हाई अलर्ट पर है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने ताजमहल की सुरक्षा को हाई अलर्ट पर लेते हुए बढ़ा दिया है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी ताजमहल की सुरक्षा

ताजमहल के रेड और येलो जोन में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इन क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही और गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

स्थानीय पुलिस और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के साथ लगातार बैठकें हो रही हैं। यह समन्वय सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए किया जा रहा है।

ताजमहल के आसपास और अंदर होने वाली हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों या वस्तुओं पर तुरंत ध्यान दिया जा रहा है।

सीआईएसएफ को अभी तक कोई विशेष निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए वे पूरी तरह से सतर्क हैं और सुरक्षा के सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं।

आगरा शहर में आज शाम चार बजे मॉक ड्रिल का आयोजन होना है और रात को ब्लैक आउट भी किया जाएगा। यह अभ्यास संभावित आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों का हिस्सा है और सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़े : अमित शाह ने बुलाई आपातकालीन बैठक, पाकिस्तान-नेपाल से सटे राज्यों के CM, DGP व मुख्य सचिव को बुलाया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले