हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के पुत्री व एमएलसी कविता ने नागरिक आपूर्ति कार्यालय में ईंधन, रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वह सड़कों पर उतरीं और केंद्र सरकार से आम आदमी के बुनियादी संसाधनों जैसे ईंधन, एलपीजी, खाद्य पदार्थों की इन बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की खराब नीतियों के कारण आज तेलंगाना के लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। एमएलसी कविता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा या तो इलेक्शन मोड में होते हैं या एयरप्लेन मोड में.. हम टीआरएस पार्टी पीपुल्स मोड और डेवलपमेंट मोड में हैं और हम केंद्र सरकार की नीतियों पर देश की ओर से मांग करेंगे। उन्होंने आगे कहा, उन्होंने भारत के गरीबों से कर एकत्र किया और उद्योगपतियों के ऋण माफ किए। तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी ने केंद्र सरकार से एक राष्ट्र एक खरीद नीति का पालन करने और तेलंगाना राज्य से धान खरीदने की मांग की, जैसे वह पंजाब राज्य में कर रही है। निजामाबाद के पूर्व सांसद ने भी बाद में ट्वीट किया कि, “भारत सरकार ने भारत पर ईंधन और एलपीजी की अवास्तविक कीमतें लगाई हैं। देश अत्यधिक महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है। यह आम आदमी की सजा है। संघ सरकार को तत्काल इस फैसले को वापस लेना चाहिए। एमएलसी कविता ने कहा कि टीआरएस पार्टी लोगों के अधिकारों और हितों के लिए लड़ाई जारी रखेगी। उनके साथ मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव और महमूद अली भी शामिल हुए।
खबरें और भी हैं...